जैन साहित्य >> हिन्दी के महाकाव्यों में चित्रित भगवान महावीर हिन्दी के महाकाव्यों में चित्रित भगवान महावीरसुषमा गुणवन्त रोटे
|
0 |
प्रस्तुत कृति की लेखिका ने आज के सन्दर्भ में एक ऐतिहासिक महापुरुष के रूप में महावीर के सम्पूर्ण व्यक्तित्व को उनके विविध आयामों में देखने-परखने का प्रयास किया है.
भगवान महावीर आज ऐतिहासिक चरित्र के रूप में सर्वमान्य हैं. प्रस्तुत कृति की लेखिका ने आज के सन्दर्भ में एक ऐतिहासिक महापुरुष के रूप में महावीर के सम्पूर्ण व्यक्तित्व को उनके विविध आयामों में देखने-परखने का प्रयास किया है. महावीर यथार्थवादी थे-उत्कट यथार्थवादी. उनकी यथार्थवादी प्रतिमा पौराणिक युग में चमत्कारों, अतिशयों और दैवी घटनाओं से लद गयी. मध्ययुग में उनकी एक तपस्यामूलक छवि उपस्थापित हुई.
|