| 
			 कविता संग्रह >> चलते रहे रात भर चलते रहे रात भरराकेश मिश्र
  | 
        
		  
		  
		  
          
			 
			  | 
     ||||||
प्रस्तुत हैं पुस्तक के कुछ अंश
राकेश मिश्र की कविताएँ दैनिक जीवन में प्रयुक्त साधारण बिम्बों के द्वारा मानवीय संघर्ष की तस्वीरें खींचती है। कविता की छोटी-छोटी पंक्तियों में वे सामाजिक विसंगतियों एवं निरावृत सत्य का एक पूरा परिदृश्य अंकित करते हैं। इस दृष्टि से ‘रोटियाँ’ शीर्षक कविता विशेष रूप से चिन्तनीय बन पड़ी है — ‘बाँध दो/सूखी रोटियाँ/कँटीले तारों से/पोत दो/मक्खन/सूखी रोटियाँ/नंगी हों/तो/दस्तावेज़ होती हैं/हमारी बेईमान आदमीयत की।’ 
इस तरह मिश्रजी मनुष्य के मूलभूत संघर्ष, दुःख-दर्द और उसकी नियति की सही पहचान रखते हैं। वे अपने आस-पास की सारी जानी हुई चीज़ों को बिलकुल साफ-सुथरे और विश्वसनीय ढंग से व्यंजित करते हैं। इस ढंग की कविताओं में ‘नारे’, ‘चुप होती आवाज़’, ‘हेलीकॉप्टर’, ‘कंक्रीट की दीवारें’, ‘आखिर कब तक’, ‘उदास बच्चे’, ‘चलते रहे रात भर’, ‘कृष्ण विवर’, ‘तस्वीर’, ‘चौराहा’, ‘शहर में रातें’, ‘खिलारी’, ‘गुरुजी’, ‘शहर’, ‘भूख’ तथा ‘वह लड़की’ का समावेश किया जा सकता है। इससे यह माना जा सकता है कि मिश्रजी के लिए कविता सिर्फ कला-यात्रा नहीं है। वह सामाजिक दायित्वों को सजगता के साथ सम्पादित करने की विधा है।
— पुरोवाक् से
			
		  			
			इस तरह मिश्रजी मनुष्य के मूलभूत संघर्ष, दुःख-दर्द और उसकी नियति की सही पहचान रखते हैं। वे अपने आस-पास की सारी जानी हुई चीज़ों को बिलकुल साफ-सुथरे और विश्वसनीय ढंग से व्यंजित करते हैं। इस ढंग की कविताओं में ‘नारे’, ‘चुप होती आवाज़’, ‘हेलीकॉप्टर’, ‘कंक्रीट की दीवारें’, ‘आखिर कब तक’, ‘उदास बच्चे’, ‘चलते रहे रात भर’, ‘कृष्ण विवर’, ‘तस्वीर’, ‘चौराहा’, ‘शहर में रातें’, ‘खिलारी’, ‘गुरुजी’, ‘शहर’, ‘भूख’ तथा ‘वह लड़की’ का समावेश किया जा सकता है। इससे यह माना जा सकता है कि मिश्रजी के लिए कविता सिर्फ कला-यात्रा नहीं है। वह सामाजिक दायित्वों को सजगता के साथ सम्पादित करने की विधा है।
— पुरोवाक् से
						
  | 
				|||||
अन्य पुस्तकें
लोगों की राय
				No reviews for this book
			
			
			
		
 
		 






			 

