स्वास्थ्य-चिकित्सा >> फर्स्ट एड फर्स्ट एडयतीश अग्रवाल
|
0 |
यह पुस्तक आम जीवन में होने वाली छोटी-बड़ी दुर्घटनाओं के प्राथमिक उपचार (फर्स्ट एड) के बारे में व्यावहारिक जानकारी प्रस्तुत करती है।
यह पुस्तक आम जीवन में होने वाली छोटी-बड़ी दुर्घटनाओं के प्राथमिक उपचार (फर्स्ट एड) के बारे में व्यावहारिक जानकारी प्रस्तुत करती है। इनकी मदद से आड़े वक्त में किसी का जीवन बच सकता है। पुस्तक में जिन स्थितियों की फर्स्ट एड का वर्णन है, उनमें प्रमुख हैं: छोटे घाव लगने पर (खेलने या गिरने के दौरान), चाकू या गोली के गहरे घाव लगने पर, गुम चोट, मोच, हड्डी टूटने पर, डूबना, किसी के जहर लेने पर, जलना, बिजली का करंट छू जाने पर, बंद कमरा और अँगीठी का जहर, शरीर पर तेजाब या कोई रसायन गिरने पर, बेहोशी छाने पर, आँख में कुछ गिरने पर, नाक में कुछ फँसने पर, कान में कुछ जाने या कान का दर्द होने पर, साँप के काटने पर, जहर खा या पी लेने पर, कुत्ते या किसी जानवर के काटने पर, दौरा पड़ने पर, मांसपेशी की ऐंठन होने पर, नकसीर बहने पर।
|