स्वास्थ्य-चिकित्सा >> जटिल रोग सरल उपचार जटिल रोग सरल उपचारयतीश अग्रवाल
|
0 |
एक हमदर्द दोस्त की तरह पेश आने वाली कृति जिसमें 21 प्रमुख जटिल रोगों पर सरल प्रश्नोत्तर शैली में प्रामाणिक जानकारी दी गई है।
यंत्रवत जीवन की चकाचौंध में जीता आदमी जब होश सँभालता है, तब तक अक्सर वह अपनी उदासीनता की कीमत दे चुका होता है। उसके असंयमित रहन-सहन, खान-पान, चाल-चलन में कब कौन-सा अंग बीमार हो जाता है, इसका भी उसे तब पता चलता है जब पानी सर तक चढ़ चुका होता है। इस भँवर से बचकर निकलने के लिए दुगुने संकल्प की जरूरत होती है। एक हमदर्द दोस्त की तरह पेश आने वाली कृति जिसमें 21 प्रमुख जटिल रोगों पर सरल प्रश्नोत्तर शैली में प्रामाणिक जानकारी दी गई है।
साँस के रोग : दमा, पुरानी ब्रोंकाइटिस, ब्रोकिएक्टेसिस, निमोनिया, प्लूरिसी। ब्लड प्रेशर और दिल की बीमारियाँ : उच्च और निम्न रक्तचाप, दिल के वाल्व का रोग, एंजाइना और हार्टअटैक। मस्तिष्क और तंत्रिका-तंत्र के रोग : माइग्रेन, मिरगी, लकवा, पार्किनसन रोग, मेनिन्जाइटिस और पोलियो। पोषण और रस-क्रिया प्रणाली के रोग : अनीमिया, गलगंड, मोटापा, गाउट और डायबिटीज। परिशिष्ट : डॉक्टरी पर्चे के संकेत, दवाओं के साथ जरूरी सावधानियाँ और लेबोरेटरी टेस्ट पर व्यावहारिक जानकारी।
|