|
आलोचना >> कथाकार कमलेश्वर और हिंदी सिनेमा कथाकार कमलेश्वर और हिंदी सिनेमाउज्ज्वल अग्रवाल
|
|
||||||
प्रस्तुत शोध-प्रबंध कमलेश्वर के हिन्दी सिनेमा में विराट योगदान को रेखांकित करता है।
कमलेश्वर के साहित्यिक अवदान का विवेचन बारंबार हुआ है किन्तु दृश्य-श्रव्य माध्यम में उनके योगदान पर दृष्टि नहीं डाली गई। यहाँ तक कि उनके टेलीविजन धारावाहिकों पर यदाकदा दृष्टिपात हुआ लेकिन वर्तमान में सबसे प्रभावशाली कला माध्यम में उनके विराट योगदान को लगभग अनदेखा ही किया गया। प्रस्तुत शोध-प्रबंध कमलेश्वर के हिन्दी सिनेमा में विराट योगदान को रेखांकित करता है। इस तरह यह अप्रितम कथाकार कमलेश्वर और हिन्दी सिनेमा के रचनात्मक अन्तर्सम्बन्धों का पहला विवेचनात्मक अध्ययन है। रिसर्च इन ह्यूमिनिटीज ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटीज में हिन्दी से सम्बन्धित शोध में यह विषय अब तक अनुपस्थित है।
|
|||||







