आलोचना >> बडे़ भाई बडे़ भाईरामविलास शर्मा
|
0 |
‘बड़े भाई’ ने अपने जीवन संघर्ष, पारिवारिक परिस्थिति, यात्रा विवरण और बातचीत के द्वारा मध्य वर्ग के जटिल संसार को रेखांकित किया है
हिन्दी गद्य को रामविलास शर्मा का योगदान ऐतिहासिक है। तर्क और तथ्यों से भरी हुई साफ पारदर्शी भाषा रामविलास जी के गद्य की विशेषता है। लेकिन दिलचस्प बात यह है कि उनकी यह विशेषता उनके परिवार के सदस्यों के गद्य में भी बड़े पैमाने पर पायी जाती है, और इस तरह हिन्दी गद्य का ‘रामविलास घराना’ एक नया मुहावरा बनता है। इस घराने के बड़े सदस्य ‘बड़े भाई’ के गद्य का संग्रह है यह पुस्तक। पुस्तक में ‘बड़े भाई’ ने अपने जीवन संघर्ष, पारिवारिक परिस्थिति, यात्रा विवरण और बातचीत के द्वारा मध्य वर्ग के जटिल संसार को रेखांकित किया है। पुस्तक में बडे़ भाई की जिन्दगी का पारिवारिक परिवेश रामविलास जी का भी परिवेश है। इसलिए रामविलास जी का जीवन भी इस पुस्तक में शामिल है। ‘घर की बात’ पुस्तक का अगला चरण है ‘बड़े भाई’ जिसमें हिन्दी गद्य के प्रस्तुतीकरण का नया रूप सामने आया है।
|