चित्रकथाएँ - कामिक्स >> नागराज की कब्र नागराज की कब्रराज कामिक्स
|
0 5 पाठक हैं |
नागराज की कब्र
नागराज सीरीज-2
नागराज की कब्र
कलानिर्देशक : प्रताप मुलीक
चित्रकार : संजय अष्टपुत्रे
सम्पादक : मनीष गुप्ता
सुलेख : पालवणकर
कुख्यात वैज्ञानिक प्रो. नागमणि ने नागराज का निर्माण आतंकवादी गिरोहों के लिये किया था। एक ऐसा शस्त्र जो प्रत्येक परिस्थिति का मुकाबला कर सकता था। महाशक्तिशाली नागराज को आतंकवादी गिरोह के सरदार बुलडाग ने किराये पर प्राप्त कर लिया और नागराज ने आसाम में विनाश प्रारंभ कर दिया। लेकिन एक शक्तिमान योगी महात्मा गोरखनाथ ने नागराज को अपनी गुप्त शक्तियों के बल पर पकड़ लिया। फिर नागराज के मस्तिष्क का आप्रेशन कर उसे प्रो.नागमणि के चंगुल से मुक्त कर दिया। तब नागराज नेकी के रास्ते पर निकल पड़ा और उसने कसम खाई कि वह दुनिया से सभी आतंकवादी गिरोहों का सफाया कर देगा।
|