कहानी संग्रह >> मास्टर दीनदयाल मास्टर दीनदयालपरशुराम शुक्ला
|
0 5 पाठक हैं |
मास्टर दीनदयाल : एक आदर्श शिक्षक के जीवन पर आधारित यह बाल धारावाहिक जहाँ एक ओर जाति-पाँति और दहेज जैसी सामाजिक बुराइयों पर प्रहार करता है, वहीं दूसरी ओर गाँव के जीवन को ही वास्तविक जीवन सिद्ध करने का प्रयास करता है। इसमें संकलित पंद्रह कहानियों के नायक मास्टर दीनदयाल एक ऐसे आदर्श शिक्षक हैं जो प्रशासनिक सेवा में चयनित होने के बाद जिला अधिकारी न बनकर एक शिक्षक बनना अधिक पसंद करते हैं। भारत की उन्नति के लिए शिक्षा को आवश्यक मानने वाले मास्टर दीनदयाल जानते हैं कि लोग जब शिक्षित होंगे, तभी वे संगठित होंगे और अपने अधिकारों के लिए संघर्ष भी करेंगे। यह धारावाहिक एक और बात सिद्ध करता है कि कोई व्यक्ति बड़ा या छोटा अधिकारी बनकर और किसी महानगर में रहकर ही नहीं, बल्कि दृढ़ इच्छा-शक्ति के बल पर एक गाँव में प्राइमरी स्कूल के शिक्षक पद पर रहते हुए भी सामाजिक विकास के उत्कृष्ट कार्य कर सकता है और अंतर्राष्ट्रीय ख्याति भी अर्जित कर सकता है।
|