उपन्यास >> कालरेखा कालरेखाडी नवीनवाई सी पी वेंकटरेड्डी
|
0 5 पाठक हैं |
कालरेखा साहित्य अकादेमी से पुरस्कृत तेलुगु उपन्यास कालरेखलु का हिंदी अनुवाद है। राजसत्ता के खिलाफ़ तेलंगाना संघर्ष पर आधारित यह सामाजिक उपन्यास है।
आत्मकथात्मक शैली में लिखे गए इस उपन्यास में तेलंगाना क्षेत्र में राजनीति में उत्कर्ष के लिए व्याप्त सभी तिकड़मों, उठापटक तथा गाँवों में ग़रीब नागरिकों को परेशान करते सूदखोर, पुलिस प्रशासन और स्थानीय नेताओं के एक पूरे समुदाय का विस्तृत विवरण है; साथ ही इन सब के खिलाफ़ आम लोगों के संघर्ष को इस कृति में अनूठे रूप में चित्रित किया गया है। यह कृति सामान्य जन की भावनाओं को सफलतापूर्वक उजागर करती है।
|