नई पुस्तकें >> मलयज के पत्र प्रेमा के नाम मलयज के पत्र प्रेमा के नामप्रेमलता वर्मा
|
0 5 पाठक हैं |
मलयज सक्षम कवि और कुशाग्र आलोचक थे। उन्होंने औपचारिक आलोचना के अलावा अपनी डायरियों में बहुत मूल्यवान् चिन्तन दर्ज किया है। प्रेमलता वर्मा, जो प्रसिद्ध कवयित्री – कथाकार – अनुवादक हैं, को लिखे गये मलयज के पत्र मूल्यवान् साहित्य सामग्री हैं। वे उनके पारिवारिक जीवन और उसमें उन जैसे लेखक का उलझाव और भूमिका अन्तरंग ढंग से व्यक्त करते हैं। दूसरे, उनमें समय, समाज, सचाई, आत्म, सृजन, आलोचना आदि से लेकर, कई लेखकों और रचनाओं पर बहुत कुशाग्र टिप्पणियाँ हैं। तीसरे, इन पत्रों में मलयज के समय का एक आत्मीय और चुपचाप किया गया वस्तुनिष्ठ लेखा-जोखा भी है।
|