व्यवहारिक मार्गदर्शिका >> 5 पिल्स डिप्रेशन स्ट्रेस से मुक्ति के लिए 5 पिल्स डिप्रेशन स्ट्रेस से मुक्ति के लिएअबरार मुल्तानी
|
0 5 पाठक हैं |
"तनाव और अवसाद से मुक्ति का व्यावहारिक मार्गदर्शन, बिना दवाओं के"
निराशा के समन्दर में गोते लगाते लोग अक्सर यह भूल जाते हैं कि ईश्वर ने हमें एक अद्वितीय मस्तिष्क दिया है, जो हमें कुछ भी प्राप्त करवा सकता है। हाँ, कुछ भी, जो भी हम पाना चाहें। अपनी क्षमताओं को शून्य मानकर स्वयं पर आई हुई मुसीबतों के बारे में सोच-सोचकर उनके सामने घुटने टेक देने को ही अवसाद कहते हैं और आजकल हम मनुष्यों में यह घुटने टेकने की प्रवृत्ति ही बढ़ती जा रही है।
हम परेशान हैं, हम चिन्तित हैं, हम तनाव में हैं, हम अवसाद में हैं, हम चिड़चिड़े हो गए हैं, हम क्रोधित छवि बना चुके हैं…क्यों ? क्योंकि हम ख़ुद से कभी नही पूछते कि ‘आख़िर क्यों हम इन सब समस्याओं में उलझ गए ?’ यह किताब इन्हीं सवालों का जवाब देने के लिए लिखी गई है। तनाव और डिप्रेशन से यह किताब बिना किसी पिल्स (गोलियों) के ही मुक्ति दिलवाने में सक्षम है। यह कपोल कल्पना नहीं वरन् एक अत्यन्त व्यावहारिक पुस्तक है जो कि लेखक द्वारा हज़ारों रोगियों को दिए गए सफल क्लीनिकल परामर्शों से प्राप्त अनुभव पर आधारित है।
|