लोगों की राय

कहानी संग्रह >> किर्चियाँ

किर्चियाँ

आशापूर्णा देवी

प्रकाशक : भारतीय ज्ञानपीठ प्रकाशित वर्ष : 2007
पृष्ठ :267
मुखपृष्ठ : सजिल्द
पुस्तक क्रमांक : 18
आईएसबीएन :8126313927

Like this Hindi book 5 पाठकों को प्रिय

3465 पाठक हैं

ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित कहानी संग्रह


लेकिन इसके बिना चारा भी क्या है?

बाहर वाले कमरे में भैया बेठे हैं। पति को नौकरी मिली है....इस खुशी में वह उनका मुँह मीठा कराएगी...ऐसा ही तो कहकर आयी है वह!

सिक्का में लगा सिन्दूर पोंछते-पोंछते उसके पुराने आँचल में छेद हो गया।...लेकिन तो भी उसे इस बात का सन्देह था....कि कहीं उसकी विवशता का अन्तिम चिड़ तो नहीं मिट गया....सिन्दूर का वह दाग....। कहीं दुकानदार इस बात को समझ तो नहीं जाएगा?

और सनत्...कहीं सनत् इस बात को न समझ ले।

लक्ष्मी के नाम पर चढ़ाये गये रुपये से बरफी मँगाकर खिलाने के बारे में...वह कोई तर्क नहीं जुटा पायी।

लेकिन क्या कनक भी कोई दलील दे सकती थी इस बारे में।

लपलपाती आग के हाथों से अपने को बचाने के लिए आदमी पानी में...वह कूद पड़ता है भला? और तब तैरना जानने और न जानने का सवाल ही कहां रह जाता है?

क्या उस समय डूब जाने का डर होता है?

* * *

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book