अमर चित्र कथा हिन्दी >> पंचतंत्र - सियार ने हाथी कैसे खाया पंचतंत्र - सियार ने हाथी कैसे खायाअनन्त पई
|
0 |
पंचतंत्र - सियार ने हाथी कैसे खाया (सुंदर रंग भरे चित्रों की कथा)
अनुमान है कि संस्कृत में पंचतंत्र की मूल रचना विष्णु शर्मा नामक विद्वान् ने ईसा पूर्व सन् 200 के आसपास की थी। परंतु इसकी कुछ कथाएँ अवश्य उससे पहले लोगों की जबान पर रही होंगी। समय बीतने के समय ये कथाएँ यात्रियों के माध्यम से फारस और अरब पहुँची और फिर यूनान होकर यूरोप। अब तक पंचतंत्र का पचास या इससे भी अधिक भाषाओं में अनुवाद हो चुका है।
पंचतंत्र की कथाओं की रचना की भी अपनी ही कहानी है। प्राचीन भारत के किसी नरेश को ऐसा कोई अध्यापक नहीं मिल रहा था जो उसके पुत्रों के मन में ज्ञान की पिपासा जगाने में समर्थ हो बहुत प्रयत्न करने के बाद उसे विष्णु शर्मा मिले जिनमें यह सामर्थ्य था।
दर्शनशास्त्र, मनोविज्ञान तथा राज-काज के सिद्धांतों का अध्ययन वैसे तो बड़ा नीरस होता है परंतु विष्णु शर्मा ने पशु-पक्षियों के मुँह से उनके अनुभवों की कहानियों बड़े रुचिकर ढंग से प्रस्तुत की और उनमें छिपी हुई शिक्षाएँ राजकुमारों के मन में बैठ गयीं।
इन कथाओं में कई अनूठी बातें हैं, जैसे- उनके अधिकांश पात्र पशु-पक्षी हैं, वे एक श्रृंखला में बंधी हैं, हर कथा कोई शिक्षा देती है, और ये कथाएँ छोटों-बड़ों सभी को आकर्षित करती हैं।
|