आचार्य श्रीराम शर्मा >> सतयुग की वापसी सतयुग की वापसीश्रीराम शर्मा आचार्य
|
1 पाठकों को प्रिय 49 पाठक हैं |
उज्जवल भविष्य की संरचना....
प्रस्तुत हैं पुस्तक के कुछ अंश
समर्थताः कुशलता और सम्पन्नता आए दिनों जय-जयकार होती देखी जाती है। यह भी सुनिश्चित है कि इन्हीं तीन क्षेत्रों में फैली अराजकता ने वे संकट खड़े किये हैं , जिनसे किसी प्रकार उबरने के लिए के लिए व्यक्ति और समाज छटपटा रहा है। इन तीनों से ऊपर उठकर एक चौथी शक्ति है-भाव संवेदना। यह दैवी अनुदान के रूप में जब मनुष्य की स्वच्छ अंतरात्मा पर उतरती है तो उसे निहाल बनाकर रख देती है। इस एक के आधार पर ही अनेकानेक दैवी तत्व उभरते चले जाते हैं।
सतयुग की वापसी इसी संवेदना के जागरण, करुणा के उभार से होगी। बस एक ही विकल्प इन दिनों है-भाव संवेदना का जागरण। उज्जवल भविष्य का यदि कोई सुनिश्चित आधार है तो वह एक ही है कि जन-जन की भाव संवेदनाओं को उत्कृष्ट आदर्श और उदात्त बनाया जाए। इसी से यह विश्व उद्यान हरा-भरा, फला, फूला व संपन्न बन सकेगा।
|