लोगों की राय

अतिरिक्त >> सच्चा विश्वास

सच्चा विश्वास

दिनेश चमोला

प्रकाशक : आत्माराम एण्ड सन्स प्रकाशित वर्ष : 2001
पृष्ठ :31
मुखपृष्ठ : पेपरबैक
पुस्तक क्रमांक : 4494
आईएसबीएन :81-89377-02-7

Like this Hindi book 2 पाठकों को प्रिय

121 पाठक हैं

इसमें सत्य की राह पर चलने वाले एक मनुष्य पर आधारित कहानी का वर्णन किया गया है।

Sachcha Vishwa-A Hindi Book by Dinesh Chamola

प्रस्तुत हैं पुस्तक के कुछ अंश

आखिरी इच्छा

बरगद के पेड़ पर एक तोता और एक कौवा रहते थे। दोनों में बहुत प्रेम था। दोनों के माता-पिता मर चुके थे क्योंकि पिछली गर्मियों में सुन्दर-वन में आम के पेड़ में आग लग गई थी। दोनों ही भाग्यवश आग में झुलसते हुए बच निकले थे। कौवे का नाम शालू था और तोते का हीरामन। शालू हीरे से कुछ बड़ा था। शालू ने हीरे से कहा—
‘‘हीरा भैया ! अब हमें सुन्दर-वन छोड़ देना चाहिए। यहाँ अब हमारा कुछ भी तो नहीं है। पास ही के बरगद पर मेरे नीलू मामा रहते है। वे हमें सहारा अवश्य देंगे और तब तक हमारे झुलसे पंख भी ठीक हो जायेंगे।’’

‘‘ठीक है शालू भैया ! माँ में भी उस रात कहा था कि उस बरगद पर हमारे कई हितैषी रहते हैं। कल मिलाने को भी कहा था—लेकिन माँ कैसे मिलती ? माँ तो पहले ही...’’ यह कहते ही हीरामन की आंखों से पानी की धार चू पड़ी।
अब दोनों प्रेम से बरगद पर रहते। सुबह होते ही दोनों दूर के समतल में चारे की तलाश में उड चलते। झीलों का ठण्डा पानी पीते। सायं होती तो अपने आवास को आ लौटते। कभी शालू अस्वस्थ होता तो हीरा चारा समेट उसकी खूब सेवा टहल करता । शालू प्रेम के आँसू बहा उसका धन्यवाद करता।

बरगद पर रहने वाले और जीवों को उनकी यह मित्रता खलने लगी। एक दिन हीरा चारे की खोज में दूर-दराज के खेतों में गया था तो शालू के पास एक बड़ा जंगली कौवा आकर कहने लगा—‘‘नमस्ते शालू भैया, बहुत दिन हो गए, तुमसे मिलने की इच्छा थी। सुना है कि तुम एक तुच्छ तोते के साथ रह रहे हो। हमारा एक—‘कौवा विकास संघ’’ है, जिसमें हमारी जाति वंश और गौरव को कायम रखा जाता है। जंगल के सभी छोटे जीवु हमारे सेवक है और तुम सेवक से दोस्ती किए बैठे हो ? यह हमारे लिए बहुत शर्म की बात है।’’

‘‘नहीं, मैं अपने मित्र को नहीं छोड़ सकता।’’‘ शालू ने दृढ़ता से कहा।
‘‘अरे मूर्ख ! तुम्हें पता है वह सभी से तुम्हारी चुगलियाँ करता रहता है कि घर बैठे-बैठे सभी कुछ हजम कर जाता है। उसने तो तुम्हें मारने तक की योजना बना रखी है। तुम इतने भोले हो कि समझते तक नहीं।’’ कौवे ने विश्वास दिलाते हुए कहा।


प्रथम पृष्ठ

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book