बाल एवं युवा साहित्य >> पंचतंत्र पंचतंत्रराजीव तिवारी
|
1 पाठकों को प्रिय 5660 पाठक हैं |
पंचतंत्र की ज्ञानवर्धक व शिक्षाप्रद कहानियों का संकलन।
प्रस्तुत हैं पुस्तक के कुछ अंश
संकट में पड़े किसी भी प्राणी की सहयता करनी चाहिए । उस समय छोटे-बड़े का भेद करना ठीक नहीं। कौये जिस पेड़ पर बैठे थे, उस पर उन्होंने मैना को नहीं बैठने दिया। मजबूरी में उसे दूसरे पेड़ पर शरण लेनी पड़ी। लेकिन इसमें भी भलाई छिपी थी। ओले पड़ने पर पहले पेड़ पर बैठे और कौये तो हताहत हो गये लेकिन दूसरे पेड़ के कोटर में छिपी मैना सुरक्षित बच गई। - घमंडी कौआ
किसी के स्वभाव को बदल पाना सरल नहीं होता। भेड़िया स्वभाव से मक्कार था। सारस ने उसके गले की हड्डी निकाल कर उसकी प्राण रक्षा की, लेकिन आभार व्यक्त करने के बजाय वह उसी को धमकाने लगा। अतः कृत्घन व धूर्तों का संग कदापि नहीं करना चाहिए। - गले की हड्डी
ऐसी ही अन्य मनोरंजक तथा शिक्षाप्रद कहानियों का संग्रह...
किसी के स्वभाव को बदल पाना सरल नहीं होता। भेड़िया स्वभाव से मक्कार था। सारस ने उसके गले की हड्डी निकाल कर उसकी प्राण रक्षा की, लेकिन आभार व्यक्त करने के बजाय वह उसी को धमकाने लगा। अतः कृत्घन व धूर्तों का संग कदापि नहीं करना चाहिए। - गले की हड्डी
ऐसी ही अन्य मनोरंजक तथा शिक्षाप्रद कहानियों का संग्रह...
|
अन्य पुस्तकें
लोगों की राय
No reviews for this book