जीवनी/आत्मकथा >> सत्य के प्रयोग सत्य के प्रयोगमहात्मा गाँधी
|
57 पाठक हैं |
प्रस्तुत है महात्मा गाँधी की आत्मकथा ....
भाई ने मुझ से चर्चा की। मैं सबका अर्थसमझ न सका। मैं यह जान न सका कि मुझे सिर्फ वकील को समझाने का ही काम करना हैं या अदालत में भी जाना होगा। फिर भी मैं ललचाया।
दादा अब्दुल्ला के साझी मरहूम सेठ अब्दुल करीम झवेरी से भाई ने मेरी मुलाकातकरायी। सेठ ने कहा, 'आपको ज्यादा मेंहनत नहीं करनी होगी। बड़े-बड़े साहबसे हमारी दोस्ती हैं। उनसे आपको जान-पहचान होगी। आप हमारी दुकान में भीमदद कर सकेगे। हमारे यहाँ अग्रेजी पत्र-व्यवहार बहुत होता हैं। आप उसमेंभी मदद कर सकेंगे। आप हमारे बंगले में ही रहेंगे। इससे आप पर खर्च काबिल्कुल बोझ नहीं पड़ेगा।'
मैंने पूछा, 'आप मेरी सेवायें कितने समय के लिए चाहते हैं? आप मुझे वेतनक्या देंगे?'
'हमें एक साल से अधिक आपकी जरूरत नहीं रहेगी। आपको पहले दर्जे कामार्गव्यय देगें और निवास तथा भोजन खर्च के अलावा 105 पौड देंगे।'
इसे वकालत नहीं कर सकते। यह नौकरी थी। पर मुझे तो जैसे भी बने हिन्दुस्तानछोड़ने था। नया देश देखने को मिलेगा और अनुभव प्राप्त होगा सो अलग। भाई को105 पौड भेजूँगा तो घर खर्च चलाने में कुछ मदद होगी। यह सोचकर मैंने वेतनके बारे में बिना कुछ झिक-झिक किये ही सेठ अब्दुल करीम का प्रस्तावस्वीकार कर लिया और मैं दक्षिण अफ्रीका जाने के लिए तैयार हो गया।
|