लोगों की राय

जीवनी/आत्मकथा >> सत्य के प्रयोग

सत्य के प्रयोग

महात्मा गाँधी

प्रकाशक : राजपाल एंड सन्स प्रकाशित वर्ष : 2018
पृष्ठ :188
मुखपृष्ठ : पेपरबैक
पुस्तक क्रमांक : 6042
आईएसबीएन :9788170287285

Like this Hindi book 4 पाठकों को प्रिय

57 पाठक हैं

प्रस्तुत है महात्मा गाँधी की आत्मकथा ....


मैंने एजेंट के नाम चिट्ठीलिखी। उस गोरे ने जो धमकी दी थी उसकी चर्चा की और यह आश्वासन चाहा कि सुबह आगे की यात्रा शुरू होने पर मुझे दूसरे यात्रियो के पास अन्दर गी जगह दीजाये। चिट्ठी एजेंड के भेज दी। एजेंट में मुझे संदेशा भेजा, 'स्टैंडरटन सेबड़ी सिकरम जाती हैं और कोचवान वगैरा बदल जाते हैं। जिस आदमी के खिलाफआपने शिकायत की हं, वह कल नहीं रहेगा। आपको दूसरे यात्रियों के पास ही जगहमिलेगी।' इस संदेशे से मुझे थोड़ी बेफिकरी हूई। मुझे मारने वाले उस गोरेपर किसी तरह का कोई मुकदमा चलाने का तो मैंने विचार ही नहीं किया था।इसलिए यह प्रकरण यही समाप्त हो गया। सबेरे ईसा सेठ के लोग मुझे सिकरम परले गये, मुझे मुनासिब जगह मिली और बिना किसी हैरानी के मैं रातजोहानिस्बर्ग पहुँच गया।

स्टैंडरटन एक छोटा सा गाँव हैं। जोहानिस्बर्ग विशाल शहर हैं। अब्दुल्ला सेठ ने तार तो वहाँ भी दे ही दियाथा। मुझे मुहम्मद कासिम कमरुद्दीन की दुकान का नाम पता भी दिया था। उनकाआदमी सिकरम के पड़ाव पर पहुँचा था, पर न मैंने उसे देखा और न वह मुझेपहचान सका। मैंने होटल में जाने का विचार किया य़ दो-चार होटलो के नाम जानलिये थे। गाडी की। गाडीवाले से कहा कि ग्राण्ड नैशनल होटल में ले चलो।वहाँ पहुँचने पर मैंनेजर के पास गया। जगह माँगी। मैंनेजर ने क्षणभर मुझेनिहारा, फिर शिष्टाचार की भाषा में कहा, 'मुझे खेद हैं, सब कमरे भरे पड़ेहैं।' और मुझे बिदा किया। इसलिए मैंने गाड़ीवाले से मुहम्मद कासिमकमरुद्दीन की दुकान पर ले चलने को कहा। वहाँ अब्दुलगनी सेठ मेरी राह देखरहे थे। उन्होंने मेरा स्वागत किया। मैंने होटल की अपनी बीती उन्हेसुनायी। वे खिलखिलाकर हँस पड़े। बोले, 'वे हमें होटन में कैसे उतरनेदेंगे?'

मैंने पूछा, 'क्यों नहीं?'

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book