लोगों की राय

जीवनी/आत्मकथा >> सत्य के प्रयोग

सत्य के प्रयोग

महात्मा गाँधी

प्रकाशक : राजपाल एंड सन्स प्रकाशित वर्ष : 2018
पृष्ठ :188
मुखपृष्ठ : पेपरबैक
पुस्तक क्रमांक : 6042
आईएसबीएन :9788170287285

Like this Hindi book 4 पाठकों को प्रिय

57 पाठक हैं

प्रस्तुत है महात्मा गाँधी की आत्मकथा ....

पूना में


सर फिरोजशाह मेंहता में मेरा मार्ग सरल कर दिया। बम्बई से मैं पूना गया। मुझेमालूम था कि पूना में दो दल थे। मुझे तो सबकी मदद की जरूरत थी। मैं लोकमान्य तिलक से मिला। उन्होंने कहा, 'सब पक्षों की मदद लेने का आपकाविचार ठीक हैं। आपके मामले में कोई मतभेद नहीं हो सकता। लेकिन आपके लिए तटस्छ सभापति चाहिये। आप प्रो. भांडारकर से मिलिये। वे आज कल किसी आन्दोलनमें सम्मिलित नहीं होते। पर सम्भव है कि इस काम के लिए आगे आ जाये। उनसेमिलने के बाद मुझे परिणाम से सूचित कीजिये। मैं आपकी पूरी मदद करना चाहताहूँ। आप प्रो. गोखले से तो मिलेंगे ही। मेरे पास आप जब आना चाहे, निःसंकोच आइये।'

लोकमान्य का यह मेरा प्रथम दर्शन था। मैं उनकी लोकप्रियता का कारण तुरन्तसमझ गया।

यहाँ से मैं गोखले के पास गया। वे फर्ग्यूसन कॉलेज में थे। मुझ से बड़े प्रेमसे मिले और मुझे अपना बना लिया। उनसे भी मेरा यह पहला ही परिचय था। पर ऐसा जान पड़ा, मानो हम पहले मिल चुके हो। सर फीरोजशाह मुझे हिमालय जैसे,लोकमान्य समुद्र जैसे और गोखले गंगा जैसे लगे। गंगा में मैं नहा सकता था।हिमालय पर चढा नहीं जा सकता था। समुद्र में डूबने का डर था। गंगा की गोदमें तो खेला जा सकता था। उसमें डोगियां लेकर सैर की जा सकती थी। गोखले मेंबारीकी से मेरी जाँच की -- उसी तरह, जिस तरह स्कूल में भरती होते समय किसीविद्यार्थी की की जाती हैं। उन्होंने मुझे बताया कि मैं किस-किस से औरकैसे मिलूँ और मेरा भाषण देखने को माँगा। मुझे कॉलेज की व्यवस्था दिखायी।जब जरूरत हो तब मिलने को कहा। डॉ. भांडारकर के जवाब की खबर देने को कहा औरमुझे बिदा किया। राजनीति के क्षेत्र में जो स्थान गोखले में जीते-जी मेरेहृदय में प्राप्त किया और स्वर्गवास के बाद आज भी जो स्थान उन्हे प्राप्त हैं, वह और कोई पा नहीं सका।

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book