नेहरू बाल पुस्तकालय >> नन्हा पौधा नन्हा पौधाअन्नपूर्णा
|
7 पाठकों को प्रिय 49 पाठक हैं |
बच्चों के लिए सुन्दर कविता, नन्हा पौधा......
Nanha Paudha-A Hindi Book by Jamar Jalil
प्रस्तुत हैं पुस्तक के कुछ अंश
नन्हा पौधा
स्कूल की घंटी टुनटुनटुन
टुन टुन टुन, टुन टुन टुन
घर के रास्ते दौड़े बच्चे
झुन झुन झुन, झुन झुन झुन
रास्ते में एक नन्हा पौधा
कुम्हलाया, मुरझाया पौधा
भूख प्यास से रोता पौधा
रानी बोली सुन सुन सुन
मोह सुन, मोती सुन
नन्हा पौधा रूठा है
जाने कब से भूखा है
पानी बिना यह सूखा है
हम सब इसको पानी दें
सन सन सन, सन सन सन
रानी घर से लाई पानी
सब ने उसे पिलाया पानी
नन्हा पौधा खड़ा हुआ
ताजा हुआ बड़ा हुआ
टुन मुन टुन मुन टुन मुन
मोहन खुश है, मोती खुश है
रानी सब से ज्यादा खुश है
साथ-साथ में कबरी बकरी
नाच-नाच कर वह भी खुश है
झुन झुन झुन, झुन झुन झुन
टुन टुन टुन, टुन टुन टुन
घर के रास्ते दौड़े बच्चे
झुन झुन झुन, झुन झुन झुन
रास्ते में एक नन्हा पौधा
कुम्हलाया, मुरझाया पौधा
भूख प्यास से रोता पौधा
रानी बोली सुन सुन सुन
मोह सुन, मोती सुन
नन्हा पौधा रूठा है
जाने कब से भूखा है
पानी बिना यह सूखा है
हम सब इसको पानी दें
सन सन सन, सन सन सन
रानी घर से लाई पानी
सब ने उसे पिलाया पानी
नन्हा पौधा खड़ा हुआ
ताजा हुआ बड़ा हुआ
टुन मुन टुन मुन टुन मुन
मोहन खुश है, मोती खुश है
रानी सब से ज्यादा खुश है
साथ-साथ में कबरी बकरी
नाच-नाच कर वह भी खुश है
झुन झुन झुन, झुन झुन झुन
|
लोगों की राय
No reviews for this book