लोगों की राय

विविध >> दिलचस्प

दिलचस्प

इन्द्रदेव

प्रकाशक : आत्माराम एण्ड सन्स प्रकाशित वर्ष : 2008
पृष्ठ :144
मुखपृष्ठ : सजिल्द
पुस्तक क्रमांक : 6397
आईएसबीएन :81-89377-08-6

Like this Hindi book 6 पाठकों को प्रिय

421 पाठक हैं

रोचक और दिलचस्प बातों का खजाना इस पुस्तक में उपस्थित है....

Dilchasp

प्रस्तुत हैं पुस्तक के कुछ अंश

आइस बेबी

डेनियल ह्वाइट की उम्र दो साल। वह देखने में दूसरे बच्चों जैसा है पर फिर भी विशेष है डेनियल। उसे विज्ञान का चमत्कार कहना चाहिए।
डेनियल ह्वाइट का जन्म पिता ट्रेवर ह्वाइट के उस वीर्य से हुआ है जिसे 1979 में तरल नाइट्रोजन में जमा कर सुरक्षित कर लिया गया था। असल में ट्रेवर ह्वाइट को 17 वर्ष की उम्र में अंडकोश में कैंसर का पता चला था। उसका दो वर्ष इलाज चला। उसी दौरान उसका वीर्य निकालकर जमा कर लिया गया। 7 फरवरी 2002 को नन्हें डेनियल को मां जॉन ह्वाइट ने जन्म दिया आई वी एफ प्रक्रिया से। यानी बच्चे का जन्म पिता के उस वीर्य से हुआ जो 21 वर्ष तक ठंड में जमाकर सुरक्षित रखा गया था। जॉन और ट्रेवर का विवाह हुआ था 1995 में।

हवाई जहाज से बदला

आस्ट्रेलिया, क्वीन्सलैंड का बिलोला शहर। एक दम्पत्ति का झगड़ा हुआ। पत्नी अलग होकर अपने मकान में जाकर रहने लगी। पति था फ्लाइट इंस्ट्रक्टर। नाराज होकर वह अपने हल्के हवाई जहाज़ में बैठकर पूर्व पत्नी के घर के ऊपर नीची उड़ान भरने लगा। पति ने अपना विमान मकान की छत से सिर्फ छह मीटर की ऊँचाई पर उड़ाया। औरत ने पुलिस में शिकायत की तो पति महोदय को गिरफ्तार कर लिया गया। मामला अदालत में गया। । पति को जेल भेज दिया गया।

ट्रक पर उतरा वायुयान

फ्लोरिडा में एक छोटा हवाई जहाज हवा में उड़ रहा था। एकाएक जहाज़ में कुछ खराबी आ गई। अब ‘इमरजेंसी लोडिंग’ के अलावा और कोई उपाय नहीं था। वायुयान उस समय एक सड़क के ऊपर उड़ रहा था। पायलट ने अपने छोटे वायुयान को सुरक्षित ट्रक की छत पर उतार दिया। पायलट को चोट नहीं लगी। ट्रक ड्राइवर भी सुरक्षित था। हां, वायुयान के इंजन की आवाज़ एकदम ट्रक के ऊपर सुनकर ड्राइवर बेहद घबरा गया था। ड्राइवर ने कहा, ‘‘मैंने समझा शायद ट्रक पर बम गिरा है या ट्रंक के इंजन में ही विस्फोट हो गया है। बाप रें !

सीटी की आवाज

इंगलैंड की एक रेल कम्पनी ने कुछ यात्री गाड़ियों पर अपने कर्मचारियों को तीखी, तेज़ आवाज वाली सीटियां दी हैं, क्योंकि कुछ यात्री धीमी आवाज़ वाली सीटियां नहीं सुनते थे और फिर ट्रेन को चलते देख दौड़ने लगते थे। इस तरह कई बार डिब्बे में चढ़ने से रह भी जाते थे। नई सीटियां गाड़ी छूटने से एक मिनट पहले बाजाई जाएगी ताकि ऊँचा सुनने वाले यात्री भी उनकी आवाज़ न सुन सकें।

चारों 11 मार्च के दिन

रोटारा (न्यूजीलैंड) में 11 मार्च के दिन पालिन विकी अस्पताल में बेटे को जन्म दिया। उसकी बहन अनिती वेरेटा के तीन बच्चों जाहर्षि (3 वर्ष), विमेरी (13 वर्ष) और स्टेसी (14 वर्ष) का जन्म भी 11 मार्च के दिन ही हुआ था। क्या अद्भुत संयोग है।

यह कैसी चोरी

अर्जेटाइना की राजधानी ब्यूनस आयर्स में पुलिस ने विचित्र चोरों को पकड़ा। ट्रेफिक पुलिस की गश्ती गाड़ी ने देखा कि दो आदमी चौराहे पर लगी ट्रेफिक लाइट्स को उतार रहे हैं। उन्होंने चारों को रंगे हाथों पकड़ लिया। तालाशी लेने पर चोरों के थैले से चार ट्रेफिक लाइट्स और बरामद हुई, जो उन्होंने किसी दूसरे चौराहें से चोरी की थी। पुलिस समझ नहीं पा रही है कि इस चोरी का क्या उद्देश्य रहा होगा, क्योंकि बाजार में उन चीजों के ज्यादा दाम मिलने वाले नहीं थे।

मुफ्त पार्किंग

साइबेरिया में एक नया होटल खुला है। उसकी एक विशेषता है- रेनडियरों के लिए मुफ्त पार्किंग। उस क्षेत्र में रेनडियरों की रेस का आयोजन होता है। उस दौड़ को देखने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं, होटल मालिक को उम्मीद है कि रेनडियरों के लिए मुफ्त पार्किंग और किसी दूसरे होटल में नहीं है। इसलिए कम से कम रेनडियर पालन के धंधे में लगे लोग तो उस होटल में ज़रूर आकर ठहरेंगे। होटल को अच्छी कमाई की उम्मीद है।

कपड़ा चोर

जर्मनी में एक चोर रात में एक जगह कपड़े चुराने के इरादे से घुसा। वहाँ बड़े-बड़े ड्रमों में दान में मिले कपड़े रखे हुए थे, जिन्हें ज़रूरतमंदों में बाँटा जाना था। जब चोर एक ड्रम से कपड़े निकालने की कोशिश में था तो वह फिसलकर ड्रम में जा गिरा। उसने बाहर निकलने की बहुत कोशिश की पर सफल न हुआ। आखिर पुलिस ने आकर चोर को उसे बड़े ड्रम से बाहर निकाला। चोर ने कहाँ कि वह कपड़ों के ढेर से इस तरह फँसकर रह गया था कि बहुत कोशिश करने पर भी बाहर नहीं आ सका। पुलिस ने उसे ड्रम की कैद से निकाला और जेल की कोठरी में बंद कर दिया।

प्रथम पृष्ठ

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book

A PHP Error was encountered

Severity: Notice

Message: Undefined index: mxx

Filename: partials/footer.php

Line Number: 7

hellothai