परिवर्तन >> भूतनाथ (सेट) भूतनाथ (सेट)देवकीनन्दन खत्री
|
207 पाठक हैं |
तिलिस्म और ऐयारी संसार की सबसे अधिक महत्वपूर्ण रचना
प्रश्न- महात्मा गाँधी जी की शिक्षा की परिभाषा लिखिए।
उत्तर-
महात्मा गाँधी ने शिक्षा को एक बहुपक्षीय और व्यापक प्रक्रिया स्वीकार किया है। व्यापक अर्थ में शिक्षा एक अति व्यापक एवं जटिल प्रक्रिया है, जो ज्ञान प्राप्त करने का माध्यम है। गाँधी जी के अनुसार, "शिक्षा से मेरा अभिप्राय बालक तथा मनुष्य के शरीर, मन और आत्मा के सर्वागीण एवं सर्वोत्कृष्ट विकास से है। वास्तव में शिक्षा एक विस्तृत प्रक्रिया है जिसका सम्बन्ध व्यक्ति के सर्वागीण अर्थात् आन्तरिक एवं बाहरी विकास से है। यह एक ऐसी प्रक्रिया है जो जीवन भर चलती रहती। गाँधी जी के अनुसार शिक्षा के परिणामस्वरूप व्यक्ति और समाज दोनों का उन्नयन होता है।
|
- प्रश्न 1