अतिरिक्त >> आहुति आहुतिसोमन
|
1 पाठकों को प्रिय 129 पाठक हैं |
आहुति पुस्तक का किंडल संस्करण...
Ahuti - A Hindi EBook By Soman
किंडल संस्करण
मैं किस मुँह से भी कुछ कहता? मैंने तो जान-बूझकर आप सबको अपमानित किया, ताकि आप लोग मुझे अपने घर से निकाल दें। लेकिन आप लोगों ने घर से नहीं निकाला। मैंने भी कई बार घर छोड़ देने या आत्महत्या करने की सोची, फिर प्राध्यापक को भी मार डालने की कोशिश की, ताकि मुझे फाँसी की सजा मिल जाये। लेकिन यह सब कुछ न हुआ और मैं जीता रहा। मेरे जीवन का एक ही सहारा था...
मुझे हेमा को घर में देखने का अवसर मिल जाता था...हेमा ठीक तो कहती है कि मैं उसका नाम लेने योग्य नहीं लेकिन मैं तो मन-ही-मन हेमा की माला जपता था, इसे क्या मालूम? मैंने हेमा के साथ कई बार छेड़खानी भी की कि यह मुझे मारे, अपमानित करे! अभी चाकू खोलकर मुझे मारने आयी, तो मेरी खुशी की सीमा न रही, मुझे लगा, मेरी मुक्ति का समय आ गया, मेरे अपराध का दंड मुझे मिल गया। लेकिन, भैया, आपने उसे रोक दिया?
इस प्रश्न का उत्तर पाने के लिए यह नाटक पढ़िए।
इस पुस्तक के कुछ पृष्ठ यहाँ देखें।
|
अन्य पुस्तकें
लोगों की राय
No reviews for this book