अतिरिक्त >> गरीबी हटाओ गरीबी हटाओरवीन्द्र कालिया
|
8 पाठकों को प्रिय 49 पाठक हैं |
गरीबी हटाओ पुस्तक का आई पैड संस्करण
आई पैड संस्करण
लड़के ने रिक्शेवाले को दो चार मैया की गालियाँ दीं और गली में जा छिपा। मोहन ठठेर ने इस पर विशेष ध्यान नहीं दिया। उसे यह भी पता नहीं चला कि उसका बेटा कब दूसरे रिक्शा के पीछे लटक कर ठठेरी बाज़ार की सरहदें लाँघ गया। मोहन ठठेर का सारा ध्यान हरप्रसाद के ग्राहकों पर था। संयोग से दो तीन महिलाएँ धड़धड़ाती हुई हरप्रसाद की दुकान में घुस आई थीं, स्टील के गिलास ढूँढ़ती हुई। मोहन ठठेर ने विजयी नजरों से बाजार की तरफ देखा, जैसे बता रहा हो कि देखो वह हरप्रसाद के लिए कितना भाग्यवान साबित हो रहा है। बाज़ार में वाकई सन्नाटा था। मोहन ठठेर की इच्छा हो रही थी कि वह चिल्ला-चिल्ला कर घोषित कर दे कि यह मोहन ठठेर का ही चमत्कार है कि ग्राहक बीसियों दुकानें छोड़ कर वहीं आ रहे हैं जहाँ वह डटा हुआ है।
अचानक उसे दिव्य अनुभव होने लगा। उसके मन में आया कि वह लोगों को सट्टे के नम्बर बताना शुरू कर दे। लोग उसे घेरे रहें और वह उन्हें गालियाँ देते हुए दुत्कारता रहे, जिस पर प्रसन्न हो जाये उसे ठीक-ठीक नम्बर बता दे।
इस पुस्तक के कुछ पृष्ठ यहाँ देखें।
|
अन्य पुस्तकें
लोगों की राय
No reviews for this book