सिनेमा एवं मनोरंजन >> भूले बिसरे हिट फिल्मी गीत भूले बिसरे हिट फिल्मी गीतगंगा प्रसाद शर्मा (संकलन एवं संपादन)
|
7 पाठकों को प्रिय 86 पाठक हैं |
अतीत के खूबसूरत लमहों को वर्तमान बनाने की नायाब कोशिश...
सरकते वक्त के साथ यादें धूमिल होती जाती हैं लेकिन जिंदगी के उन पलों के साथ होता है जो दिल को नहीं छूते। क्योंकि जो बात दिल की गहराई में एक बार उतर जाती है, वह भूले नहीं भूलती। बल्कि भूलने की कोशिश उस याद को और भी ज्यादा पक्का करती है।
वो गीत-संगीत जिसमे कभी लोगों के दिलों को झकझोरा था, सुकून पहुँचाया था आज भी जब कानों में पड़ता है तो उसके चहेतों की आँखों के सामने अतीत के मधुर क्षण एक फिल्म की तरह घूम जाते हैं। उस गीत-संगीत को नए तरीके से, रीमिक्स के रूप में पेश करना इस बात का सबूत है कि पुराने गीतों की लोकप्रियता को समय ने हल्का-सा धुंधला भले ही कर दिया हो, लेकिन उसकी धमक और झंकार आज भी लोगों के दिलो-दिमाग में कहीं गहरे में गूंज रही है। इसने नई पीढ़ी को भी अपनी ओर आकर्षित किया है।
यह संकलन प्रयास है उन गीतों के ऊपर पड़ी गर्द को झाड़ने का, जो समय में धुंधला गए हों लेकिन वे हैं कालातीत। ये गीत कालातीत हैं।
वो गीत-संगीत जिसमे कभी लोगों के दिलों को झकझोरा था, सुकून पहुँचाया था आज भी जब कानों में पड़ता है तो उसके चहेतों की आँखों के सामने अतीत के मधुर क्षण एक फिल्म की तरह घूम जाते हैं। उस गीत-संगीत को नए तरीके से, रीमिक्स के रूप में पेश करना इस बात का सबूत है कि पुराने गीतों की लोकप्रियता को समय ने हल्का-सा धुंधला भले ही कर दिया हो, लेकिन उसकी धमक और झंकार आज भी लोगों के दिलो-दिमाग में कहीं गहरे में गूंज रही है। इसने नई पीढ़ी को भी अपनी ओर आकर्षित किया है।
यह संकलन प्रयास है उन गीतों के ऊपर पड़ी गर्द को झाड़ने का, जो समय में धुंधला गए हों लेकिन वे हैं कालातीत। ये गीत कालातीत हैं।
|
अन्य पुस्तकें
लोगों की राय
No reviews for this book