| हास्य-व्यंग्य >> आओ भ्रष्टाचार करें आओ भ्रष्टाचार करेंकुमार गगन
 | 
			 75 पाठक हैं | ||||||
भ्रष्टाचार के अनेक लाभ हैं। पहला लाभ तो यह है कि देश-विदेश में नाम हो जाता है
भारतीय धर्म ग्रन्थों के अनुसार मनुष्य एक कर्मप्रधान योनि है इसलिये कोई न कोई कर्म तो करना ही होगा। फिर क्यों न भ्रष्टाचार करें और अखबारों को छापने और दूरदर्शन को चर्चा करने का मसाला मुहैया करें। एक युग वह भी था जब सदाचार को मानव का परम धर्म माना जाता था। आज बहुराष्ट्रीय कम्पनियों का युग है इसलिये पुरानी चीजें मुफीद नहीं रहीं और इस नजरिये से भ्रष्टाचार को मानव जीवन का परम कर्तव्य माना जाता है इसलिये मेरा आपसे निवेदन है कि आओ भ्र्ष्टाचार करें।
कुमार गगन द्वारा रचित इस संग्रह में 39 व्यंग्य लेख हैं।
कुमार गगन द्वारा रचित इस संग्रह में 39 व्यंग्य लेख हैं।
| 
 | |||||
लोगों की राय
				No reviews for this book
			
			
			
		
 
 
		 





 
 
		 
