लोगों की राय

गजलें और शायरी >> संभाल कर रखना

संभाल कर रखना

राजेन्द्र तिवारी

प्रकाशक : उत्तरा बुक्स प्रकाशित वर्ष : 2012
पृष्ठ :120
मुखपृष्ठ : पेपरबैक
पुस्तक क्रमांक : 8809
आईएसबीएन :9788192413822

Like this Hindi book 7 पाठकों को प्रिय

173 पाठक हैं

मन को छूने वाली ग़ज़लों का संग्रह



17

हदे-निगाह में दिखता कहीं ज़रूर न था


हदे-निगाह में दिखता कहीं ज़रुर न था।
नज़र से दूर भले था वो दिल से दूर न था।।

ख़ुदी पे नाज़ तो था पर मुझे ग़ुरूर न था,
मुझे शऊर था, मैं कोई बेशऊर न था।

मैं बँट गया था मगर बच गया बिखरने से,
चिटख गया तो था आईना चूर-चूर न था।

लिपट के शम्अ से ख़ुद अपनी जान तूने दी,
तेरा कुसूर था, उसका कोई कुसूर न था।

ग़रज़ थी क्या कोई मुझको संभाल कर रखता,
मैं इक हक़ीर सा पत्थर था कोहेनूर न था।

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book