गजलें और शायरी >> संभाल कर रखना संभाल कर रखनाराजेन्द्र तिवारी
|
7 पाठकों को प्रिय 173 पाठक हैं |
मन को छूने वाली ग़ज़लों का संग्रह
2
चाहे धरती या आसमान में हूँ,
चाहे धरती या आसमान में हूँ,
हर घड़ी जैसे इम्तेहान में हूँ।
आपको है यक़ीं छलांगों पर,
मैं मुसलसल हूँ, इत्मीनान में हूँ।
बा-अदब हूँ जो हूँ ज़बानों पर,
चीख बनकर मैं बेज़ुबान में हूँ।
रोज़ मिलता हूँ मैं हक़ीक़त से,
मत समझना किसी गुमान में हूँ।
तू तो शामिल है मेरी ग़ज़लों में,
क्या कहीं मैं भी तेरे ध्यान में हूँ।
|
अन्य पुस्तकें
लोगों की राय
No reviews for this book