सामाजिक >> मान भंजन मान भंजनरबीन्द्रनाथ टैगोर
|
1 पाठकों को प्रिय 361 पाठक हैं |
प्रस्तुत हैं पुस्तक के कुछ अंश
गिरिबाला का भरपूर सौंदर्य और छलकता यौवन पूर्ण विकसित होने पर भी पति गोपीनाथ को लुभा न सका, क्योंकि गोपीनाथ तो थिएटर की मल्लिका लवंग की अदाओं का दीवाना था।
एक दिन गोपीनाथ लवंग को ले कर लापता हो गया. तिरस्कृत यौवना गिरिबाला भी पतिगृह को त्यागकर चली गई।
कलकत्ता के उसी थिएटर में जिस की रानी लवंग थी, आज ‘मनोरमा’ का जादू दर्शकों के सिर चढ़ कर बोल रहा है। नई नायिका के रूपयौवन की चर्चा गोपीनाथ को भी थिएटर खींच ले गई, लेकिन मनोरमा को देखते ही गोपीनाथ विक्षिप्त सा हो गया। आखिर मनोरमा कौन थी ?
नोबेल पुरस्कार से सम्मानित रवींद्रनाथ टैगोर के कहानी संग्रह ‘मान भंजन’ में मानव मनोवृत्तियों का सजीव चित्रण किया गया है। उन की रचनाएं किसी काल विशेष को न हो कर आज भी पूर्ववत प्रभावोत्पादक हैं। इसीलिए ये पाठकों के इतनी नजदीक हैं।
एक दिन गोपीनाथ लवंग को ले कर लापता हो गया. तिरस्कृत यौवना गिरिबाला भी पतिगृह को त्यागकर चली गई।
कलकत्ता के उसी थिएटर में जिस की रानी लवंग थी, आज ‘मनोरमा’ का जादू दर्शकों के सिर चढ़ कर बोल रहा है। नई नायिका के रूपयौवन की चर्चा गोपीनाथ को भी थिएटर खींच ले गई, लेकिन मनोरमा को देखते ही गोपीनाथ विक्षिप्त सा हो गया। आखिर मनोरमा कौन थी ?
नोबेल पुरस्कार से सम्मानित रवींद्रनाथ टैगोर के कहानी संग्रह ‘मान भंजन’ में मानव मनोवृत्तियों का सजीव चित्रण किया गया है। उन की रचनाएं किसी काल विशेष को न हो कर आज भी पूर्ववत प्रभावोत्पादक हैं। इसीलिए ये पाठकों के इतनी नजदीक हैं।
|
अन्य पुस्तकें
लोगों की राय
No reviews for this book