| नई पुस्तकें >> यंत्र शक्ति और साधना यंत्र शक्ति और साधनाभोजराज द्विवेदी
 | 
			 | ||||||
प्रस्तुत हैं पुस्तक के कुछ अंश
यंत्र शक्ति और साधना यंत्र विज्ञान को लेकर लिखी गई पहली पुस्तिक है। जिसमें यंत्र विज्ञान की सार्थकता व सत्यरता को लेकर व्यािपक प्रकाश डाला गया है। पुस्तयक के प्रारंभ में यंत्र की परिभाषा, यंत्र लेखन के नियम यंत्रों की महिमा एवं विशेषता के बारे में प्रकाश डालते हुए विद्वान लेखक ने सारगर्भित सामग्री प्रस्तुीत की है। आर्थिक युग में सबको लक्ष्मी की आवश्यमकता रहती है। लक्ष्मीि प्राप्ति हेतु श्रीयंत्र, कनकधारा यंत्र, कुबेर यंत्र एवं कर्जनाशक मंगल यंत्र विशेष रूप से उल्लेतखनीय है। नवग्रह यंत्र साधना एवं रत्न् जड़ित लक्ष्मीर यंत्र, गजकेशसरी यंत्र के द्वारा लेखक के व्यापवहारिक ज्योयतिष ज्ञान का पता भी सजह चल जाता है। बगुला यंत्र नागपास यंत्र मारुती यंत्र एवं पागड़े जीत जैसे अतयन्त प्राचीन यंत्रों को नवीन उपलब्धि व सार्थकता के साथ प्रस्तुतत करके एक नया शोध व चिंतन प्रबुद्ध पाठकों हेतु प्रस्तु त किया गया है।
			
		  			
			| 
 | |||||
अन्य पुस्तकें
लोगों की राय
				No reviews for this book
			
			
			
		
 
 
		 





 
 
		 
 
			 

