नई पुस्तकें >> लता मंगेशकर के हिट फिल्मी गीत लता मंगेशकर के हिट फिल्मी गीतआरती गांधी
|
0 |
प्रस्तुत हैं पुस्तक के कुछ अंश
‘स्वर साम्राज्ञी’ के नाम से विख्यात लता मंगेशकर के सुमधुर आवाज से भला कौन परिचित नहीं होगा। हिन्दी फिल्म जगत को इस मधुर कोकिला को स्वर-लहरियों में डूबते-उतराते हुए भारत में छः दशकों की पीढ़ियां जवान हुई हैं। लताजी का नाम ‘गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड’ में वर्ष 1948 से 1974 के मध्य 20 भाषाओं में 25,000 गीत गाने के लिए दर्ज है। उनके जैसा व्यक्तित्व और कशिश भरी आवाज सदियों में एकबार पैदा होती है। भारत के गौरव को शान महान् गायिका लता मंगेशकर के गाए हुए गीतों की विस्तृत श्रृंखला से चुनकर यह संग्रह संकलित किया गया है।
इन गीतों को पढ़कर, गुनगुनाकर आप न सिर्फ उनमें सरोबार होंगे बल्कि प्रफुल्लित भी होंगे। यह संकलन संगीत प्रेमियों के लिए संग्रहणीय उपहार है।
इन गीतों को पढ़कर, गुनगुनाकर आप न सिर्फ उनमें सरोबार होंगे बल्कि प्रफुल्लित भी होंगे। यह संकलन संगीत प्रेमियों के लिए संग्रहणीय उपहार है।
|
अन्य पुस्तकें
लोगों की राय
No reviews for this book