| नई पुस्तकें >> वन इंडियन गर्ल वन इंडियन गर्लचेतन भगत
 | 
			 | ||||||
प्रस्तुत हैं पुस्तक के कुछ अंश
हाय , मैं राधिका मेहता हूँ और इसी हफ्ते मेरी शादी होने जा रही है। 
मैं एक इंवेस्टमेंट बैंक गोल्डमान साक्स के लिए काम करती हूँ।
मेरी कहानी पढ़ने के लिए शुक्रिया। बहरहाल, मैं आपको एक बात बता देना चाहती हूँ। शायद आप मुझे बहुत ज़्यादा पसंद ना करें।
क्योंकि :
एक, मैं बहुत पैसा कमाती हूँ।
दो, दुनिया की हर चीज़ को लेकर मेरे अपने विचार हैं।
और तीन, इससे पहले मेरा एक बॉयफ्रेंड रह चुका है। ओके, एक नहीं शायद दो !
अगर मैं लड़का होती तो अपने इन तमाम बातों रने कोई तकलीफ नहीं हाती।
लेकिन चूँकि मैं लड़की हूँ, इसलिए ये तमाम बातें मुझे बहुत हरदिल अज़ीज़ तो नहीं ही बनाती होंगी, है ना ?
			
		  			
			मैं एक इंवेस्टमेंट बैंक गोल्डमान साक्स के लिए काम करती हूँ।
मेरी कहानी पढ़ने के लिए शुक्रिया। बहरहाल, मैं आपको एक बात बता देना चाहती हूँ। शायद आप मुझे बहुत ज़्यादा पसंद ना करें।
क्योंकि :
एक, मैं बहुत पैसा कमाती हूँ।
दो, दुनिया की हर चीज़ को लेकर मेरे अपने विचार हैं।
और तीन, इससे पहले मेरा एक बॉयफ्रेंड रह चुका है। ओके, एक नहीं शायद दो !
अगर मैं लड़का होती तो अपने इन तमाम बातों रने कोई तकलीफ नहीं हाती।
लेकिन चूँकि मैं लड़की हूँ, इसलिए ये तमाम बातें मुझे बहुत हरदिल अज़ीज़ तो नहीं ही बनाती होंगी, है ना ?
| 
 | |||||
अन्य पुस्तकें
लोगों की राय
				No reviews for this book
			
			
			
		
 
 
		 





 
 
		 
 
			 

