लोगों की राय

शब्द का अर्थ खोजें

शब्द का अर्थ

बीना  : पुं० [फा० बीम=भय] १. किसी प्रकार की हानि विशेषतः आर्थिक हानि पूरी करने की वह जिम्मेदारी जो कुछ निश्चित धन मिलने पर उसके बदले में अपने ऊपर ली जाती है। कुछ धन लेकर इस बात का भार अपने ऊपर लेना कि यदि अमुक कार्य में अमुक प्रकार की हानि होगी तो उसकी पूर्ति हम इतना धन देकर कर देंगे। (इन्श्योरेंन्स) विशेष—ऐसी जिम्मेदारी बाहर भेजी जानेवाली चीजों और दुर्घटनाओं से होनेंवाली धन-जन की हानि के संबंध मे, पारस्परिक समझौते से होती है, और बीमा करनेवाले को उसके बदले में कुछ निश्चित धन एक साथ अथवा कुछ किश्तों में देना पड़ता है। २. वह पत्र जिसपर उक्त प्रकार के समझौते की शर्तें लिखी होती हैं और जिस पर दोनों पक्षों के हस्ताक्षर होते हैं। ३. वह पत्र या पारसल जिसकी हानि आदि के संबंध में उक्त प्रकार की जिम्मेदारी ली या सौंपीं गई हो।
समानार्थी शब्द-  उपलब्ध नहीं
 
लौटें            मुख पृष्ठ