लोगों की राय

कहानी संग्रह >> प्रतिनिधि कहानियाँ : अखिलेश

प्रतिनिधि कहानियाँ : अखिलेश

अखिलेश तत्भव

प्रकाशक : राजकमल प्रकाशन प्रकाशित वर्ष : 2017
पृष्ठ :204
मुखपृष्ठ : पेपरबैक
पुस्तक क्रमांक : 14158
आईएसबीएन :9788126724154

Like this Hindi book 0

अखिलेश की कहानियाँ बातूनी कहानियाँ हैं ...गजब का बतरस है उनमें। वे अपने पाठकों से जमकर बातें करती हैं अपने सबसे प्यारे दोस्त की तरह गलबहियाँ लेकर वे आपको आगे और आगे ले जाती हैं

अखिलेश की कहानियाँ बातूनी कहानियाँ हैं ...गजब का बतरस है उनमें। वे अपने पाठकों से जमकर बातें करती हैं अपने सबसे प्यारे दोस्त की तरह गलबहियाँ लेकर वे आपको आगे और आगे ले जाती हैं और उनमें उस तरह की सभी बातें होती हैं जो दो दोस्तों के बीच घट सकती हैं। (कोई चाहे तो इसे कहानीपन भी कह सकता है।) यही वजह है कि बेहद गम्भीर विषयों पर लिखते हुए भी अखिलेश की कहानियाँ जबर्दस्ती की गम्भीरता कभी नहीं झाड़ती हैं। पढ़ते हुए कई बार एक मुस्कान-सी ओठों पर आने को ही होती है। क्योंकि उनके यहाँ कोई बौद्धिक आतंक, सूचना का कोई घटाटोप या किसी और तरह का बेमतलब का जंजाल चक्कर नहीं काटता कि पाठक कहीं और ही फँसकर रह जाए..। इन कहानियों की एक और खूबी यह भी है कि ये कहानियाँ पाठक से ही नहीं बात करती चलती बल्कि खुद उनके भीतर भी कई तरह के समानान्तर संवाद चलते रहते हैं। वे खुद भी अपने चरित्रों से बतियाते चलते हैं, उनके भीतर चल रही उठा- पटक को .अपने अखिलेशियन अन्दाज में' सामने लाते हुए। क्या है ये अखिलेशियन अन्दाज !. उसकी पहली पहचान यह है कि वह बिना मतलब गम्भीरता का ढोंग नहीं करते बल्कि उनकी कहानियाँ अपने पाठकों को भी थोपी हुई गम्भीरता से दूर ले जानेवाली कहानियाँ हैं। उनकी कहानियों का गद्य मासूमियत वाले अर्थों में हँसमुख नहीं है बल्कि चुहल-भरा, शरारती पर साथ ही बेधनेवाला गद्य है।

प्रथम पृष्ठ

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book