लोगों की राय

इतिहास और राजनीति >> ताजमहल मन्दिर भवन है

ताजमहल मन्दिर भवन है

पुरुषोत्तम नागेश ओक

प्रकाशक : हिन्दी साहित्य सदन प्रकाशित वर्ष : 2022
पृष्ठ :270
मुखपृष्ठ : पेपरबैक
पुस्तक क्रमांक : 15322
आईएसबीएन :9788188388714

Like this Hindi book 0

पी एन ओक की शोघपूर्ण रचना जिसने इतिहास-जगत में तहलका मचा दिया...


शाहजहाँ की मृत्यु सन् १६६६ में अर्थात् अपनी पत्नी मुमताज़ की मृत्यु के ३६ वर्ष बाद हुई। कीन कहता है-"(शाहजहाँ की नकली कब्र पर) कुरान की आयतों के साथ फारसी में निम्नलिखित स्मृति-लेख भी अंकित है-'जहाँपनाह जिनका खिताब राजवां था और जो स्वर्गवासी होकर देवलोक में निवास करते हैं जो कि खुदा के प्रियजनों का निवास है, उन द्वितीय साहिब किरान बादशाह शाहजहाँ का भव्य एवं पवित्र विश्राम-स्थल है। उनका मकबरा सदा जगमगाता रहे और उनका निवास स्वर्ग में रहे। वे १०७६ हिजरी (सन् १६६६) में रजब मास की २८वीं तिथि की रात को इस नश्वर संसार से उस अनन्त संसार के लिए प्रस्थान कर गए।"

नीचे, भूगर्भ-गृह में शाहजहाँ की कब्र पर संक्षिप्त-सा स्मृति-लेख है। उसमें लिखा है-“जहाँपनाह स्वर्गीय साहिब किरान द्वितीय बादशाह शाहजहाँ की पवित्र कब्र। उनका मकबरा सदा जगमगाता रहे १०७६," (सन् १६६६)।

शाहजहाँ ने जब से इसे हथियाया था तब से ही संगमरमर भवन के पश्चिम में एक अन्य भवन है जिसे 'मस्जिद' कहा जाता है। इसकी मेहराबों पर भी कुरान की आयतें उत्कीर्ण हैं। इसके अतिरिक्त कीन कहता है, "वहाँ अन्य अनेक ऊपरी भाग हैं जिन पर 'या काफी (हे सर्वसम्पन्न!) और अल्लाह (परमेश्वर)' उत्कीर्ण हैं।

इस प्रकार उन अनेक उद्धरणों में जिन्हें हमने उद्धृत किया है, कहीं भी इस प्रकार का उल्लेख नहीं है कि शाहजहाँ ने ताजमहल बनवाया था। क्या यह कभी विश्वास किया जा सकता है कि जिस शासक ने समस्त भवन, नकली तथा असली कब्रों पर इतना सबकुछ आश्चर्यजनक रूप से उत्कीर्ण कराया और उसने इस सबके सम्बन्ध में स्वयं कोई श्रेय नहीं लेना चाहा? इस प्रकार के उल्लेख का न होना अन्य प्रमाणों के साथ जो हमने यहाँ प्रस्तुत किए हैं, इस बात का स्पष्ट प्रमाण कि शाहजहाँ ने अपनी पत्नी को दफनाने के लिए हिन्दू भवन को हथियाया और उसने किसी प्रकार का निर्माण नहीं किया। ताजमहल पर उत्कीर्ण सभी शिलालेख किसी अन्य की सम्पत्ति पर उत्कीर्ण तथा क्षुद्र और सारहीन हैं। वे सभी उत्कीर्ण शिलालेख इंगित करते हैं कि ताजमहल शाहजहाँ की सम्पत्ति नहीं है।

00

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

    अनुक्रम

  1. प्राक्कथन
  2. पूर्ववृत्त के पुनर्परीक्षण की आवश्यकता
  3. शाहजहाँ के बादशाहनामे को स्वीकारोक्ति
  4. टैवर्नियर का साक्ष्य
  5. औरंगजेब का पत्र तथा सद्य:सम्पन्न उत्खनन
  6. पीटर मुण्डी का साक्ष्य
  7. शाहजहाँ-सम्बन्धी गल्पों का ताजा उदाहरण
  8. एक अन्य भ्रान्त विवरण
  9. विश्व ज्ञान-कोश के उदाहरण
  10. बादशाहनामे का विवेचन
  11. ताजमहल की निर्माण-अवधि
  12. ताजमहल की लागत
  13. ताजमहल के आकार-प्रकार का निर्माता कौन?
  14. ताजमहल का निर्माण हिन्दू वास्तुशिल्प के अनुसार
  15. शाहजहाँ भावुकता-शून्य था
  16. शाहजहाँ का शासनकाल न स्वर्णिम न शान्तिमय
  17. बाबर ताजमहल में रहा था
  18. मध्ययुगीन मुस्लिम इतिहास का असत्य
  19. ताज की रानी
  20. प्राचीन हिन्दू ताजप्रासाद यथावत् विद्यमान
  21. ताजमहल के आयाम प्रासादिक हैं
  22. उत्कीर्ण शिला-लेख
  23. ताजमहल सम्भावित मन्दिर प्रासाद
  24. प्रख्यात मयूर-सिंहासन हिन्दू कलाकृति
  25. दन्तकथा की असंगतियाँ
  26. साक्ष्यों का संतुलन-पत्र
  27. आनुसंधानिक प्रक्रिया
  28. कुछ स्पष्टीकरण
  29. कुछ फोटोग्राफ

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book