इतिहास और राजनीति >> ताजमहल मन्दिर भवन है ताजमहल मन्दिर भवन हैपुरुषोत्तम नागेश ओक
|
0 |
पी एन ओक की शोघपूर्ण रचना जिसने इतिहास-जगत में तहलका मचा दिया...
शाहजहाँ के बादशाहनामे की स्वीकारोक्ति
हिन्दू राजप्रासाद ताजमहल को मुसलमानी मकबरा बनाने के लिए अधिकृत कर लिया गया, यह असंदिग्ध, अनावृत आत्मस्वीकृति शाहजहाँ के दरबारी इतिहास में उसके वैतनिक इतिहासकार मुल्ला अब्दुल हमीद लाहौरी द्वारा लिखित है।
इलियट और डौसन* की पुस्तक में लिखा है-"अब्दुल हमीद लाहौरी द्वारा रचित 'बादशाहनामा' शाहजहाँ शासन के प्रथम बीस वर्षों का इतिहास है।
* 'हिस्ट्री ऑफ इंडिया ऐज टोल्ड बाई इट्स ओन हिस्टोरियन्स' खण्ड ७, पृष्ठ ३ : स्वर्गीय सर एच. एम. इलियट, के. सी. बी. के मरणोपरान्त प्रो. जौन डोसन एम. आर. ए. एस. द्वारा सम्पादित तथा किताब महल प्रा. लि., इलाहाबाद द्वारा प्रकाशित।
अपनी भूमिका में स्वयं अब्दुल हमीद लिखता है कि बादशाह किसी ऐसे लेखक को चाहता था जो कि अब्दुल फजल के 'अकबरनामा' की भाँति उसके शासन के संस्मरणों को लिख सके। उस कार्य के लिए उसको, अब्दुल हमीद की सिफारिश की गई और उसे पटना से, जहाँ वह सेवानिवृत्ति का जीवन व्यतीत कर रहा था, बुलाया गया।"
इस उद्धरण से यह स्पष्ट है कि मुल्ला अब्दुल हमीद लाहौरी ने शाहजहाँ के अपने आदेशानुसार फारसी भाषा में 'बादशाहनामा' (दरबारी इतिहास) लिखा। दि एशियाटिक सोसाइटी ऑफ बंगाल ने मौलिक रूप में 'फारसी बादशाहनामा' प्रकाशित किया। 'बादशाहनामा' के पहले खण्ड के पृष्ठ ४०२ और ४०३ इसी पुस्तक के आगे उद्धृत है२ :
२. मुल्ला अब्दुल हमीद का फारसी बादशाहनामा 'दि एशियाटिक सोसाइटी ऑफ बंगाल' ने बिबलियोथेका इंडिया सीरीज के अन्तर्गत दो भागों में प्रकाशित किया है। राष्ट्रीय अभिलेखागार में सुरक्षित प्रति की दिसम्बर १९६५ में मैंने फोटो स्टेट प्रतियाँ ली। संसार-भर में भारतीय मध्यकालीन इतिहास पर कार्य करनेवाली सभी प्रमुख संस्थाओं के पुस्तकालयों में इस प्रकार की प्रतियाँ उपलब्ध हैं।
|
- प्राक्कथन
- पूर्ववृत्त के पुनर्परीक्षण की आवश्यकता
- शाहजहाँ के बादशाहनामे को स्वीकारोक्ति
- टैवर्नियर का साक्ष्य
- औरंगजेब का पत्र तथा सद्य:सम्पन्न उत्खनन
- पीटर मुण्डी का साक्ष्य
- शाहजहाँ-सम्बन्धी गल्पों का ताजा उदाहरण
- एक अन्य भ्रान्त विवरण
- विश्व ज्ञान-कोश के उदाहरण
- बादशाहनामे का विवेचन
- ताजमहल की निर्माण-अवधि
- ताजमहल की लागत
- ताजमहल के आकार-प्रकार का निर्माता कौन?
- ताजमहल का निर्माण हिन्दू वास्तुशिल्प के अनुसार
- शाहजहाँ भावुकता-शून्य था
- शाहजहाँ का शासनकाल न स्वर्णिम न शान्तिमय
- बाबर ताजमहल में रहा था
- मध्ययुगीन मुस्लिम इतिहास का असत्य
- ताज की रानी
- प्राचीन हिन्दू ताजप्रासाद यथावत् विद्यमान
- ताजमहल के आयाम प्रासादिक हैं
- उत्कीर्ण शिला-लेख
- ताजमहल सम्भावित मन्दिर प्रासाद
- प्रख्यात मयूर-सिंहासन हिन्दू कलाकृति
- दन्तकथा की असंगतियाँ
- साक्ष्यों का संतुलन-पत्र
- आनुसंधानिक प्रक्रिया
- कुछ स्पष्टीकरण
- कुछ फोटोग्राफ