लोगों की राय

मनोरंजक कथाएँ >> अलादीन औऱ जादुई चिराग

अलादीन औऱ जादुई चिराग

ए.एच.डब्यू. सावन

प्रकाशक : मनोज पब्लिकेशन प्रकाशित वर्ष : 2007
पृष्ठ :16
मुखपृष्ठ : पेपरबैक
पुस्तक क्रमांक : 4779
आईएसबीएन :81-310-0200-4

Like this Hindi book 1 पाठकों को प्रिय

292 पाठक हैं

अलादीन की रोचक एवं मनोरंजक कहानी का वर्णन


जादूगर के पेट में जाते ही शराब में मिले तेज जहर ने अपना असर फौरन दिखाया। जादूगर की सांसें रुकने लगीं। वह बिस्तर पर पसर गया और बुरी तरह तड़पने लगा, मगर ज़हर इतना तेज था कि जादूगर को ज्यादा तड़पने का मौका भी नहीं मिला और पलक झपकते ही वह मौत के मुंह में समा गया।
कुछ देर पहले जिस जगह पर जादूगर नशे में झूम रहा था, अब उसी जगह पर वह मरा हुआ पड़ा था।
जादूगर के मरते ही अलादीन और शहजादी की खुशी का ठिकाना न रहा। दोनों दौड़कर एक-दूसरे से लिपट गये। अलादीन खुशी से झूमता हुआ बोला-“वाह शहजादी! क्या खूबसूरत नाटक किया है तुमने। जादूगर जान ही नहीं पाया कि तुम उसकी दुल्हन बनने का नाटक कर रही हो।”
“यह सब आपकी तरकीब का कमाल है मेरे सरताज!” शहजादी शरमाकर बोली।
इसके बाद अलादीन ने जादूगर के कुर्ते की जेब में से जादुई चिराग निकाला और उसे वहीं फर्श पर घिसा। चिराग का जिन्न फौरन हाजिर हुआ और बोला-“क्या हुक्म है मेरे आका?"
“इस महल को फौरन वहीं पहुँचा दो, जहाँ से तुम इसे उठाकर लाये थे।”
अलादीन का हुक्म पाते ही ज़िन्न जमीन के अन्दर घुसा और महल को उठाकर बिजली की-सी तेजी से बगदाद की ओर लेकर उड़ चला। जिन्न ने बगदाद पहुँचकर महल को फिर से उसी जगह पर खड़ा कर दिया जहाँ वह पहले खड़ा था।
पूरे शहर में अलादीन के महल के वापस आने की खबर जंगल में आग की तरह फैलती चली गयी।

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book

A PHP Error was encountered

Severity: Notice

Message: Undefined index: mxx

Filename: partials/footer.php

Line Number: 7

hellothai