जीवनी/आत्मकथा >> सत्य के प्रयोग सत्य के प्रयोगमहात्मा गाँधी
|
57 पाठक हैं |
प्रस्तुत है महात्मा गाँधी की आत्मकथा ....
एक सुझाव यह थाकि वृक्षारोपण किया जाय। इसमे मुझे दम्भ दिखायी पड़ा। ऐसा जान पड़ा कि वृक्षारोपण केवल साहबो को खुश करने के लिए हो रहा हैं। मैंने लोगों कोसमझाने का प्रयत्न किया कि वृक्षारोपन के लिए कोई विवश नहीं करता, वह सुझावमात्र हैं। वृक्ष लगाने हो तो पूरे दिल से लगाने चाहिये, नहीं तोबिल्कुल न लगाने चाहिये। मुझे ऐसा याद पड़ता हैं कि मैं ऐसा कहता था, तो लोग मेरी बात को हँसी में उड़ा देते थे। अपने हिस्से का पेड़ मैंने अच्छीतरह लगाया और वह पल-पुसकर बढ़ा, इतना मुझे याद हैं।
'गॉड सेव दि किंग' गीत मैं अपने परिवार के बालको को सिखाता था। मुझे याद हैं कि मैंनेउसे ट्रेनिंग परिवार के विद्यार्थियों को सिखाया था। लेकिन वह यही अवसर थाअथवा सातवें एडवर्ड के राज्यारोहण का अवसर था, सो मुझे ठीक याद नहीं हैं।आगे चलकर मुझे यह गीत गाना खटका। जैसे-जैसे अहिंसा सम्बन्धी मेरे मन में ढृढ होते गये, वैसै वैसे मैं अपनी वाणी और विचारो पर अधिक निगरानी रखनेलगा। उस गीत में दो पंक्तियाँ ये भी हैं :
उसके शत्रुओं का नाश कर, उनके षड्यंत्रो को विफल कर।
इन्हे गाना मुझे खटका। अपने मित्र डॉ. बूथ को मैंने अपनी यह कठिनाई बतायी।उन्होंने भी स्वीकार किया कि यह गाना अहिंसक मनुष्य को शोभा नहीं देता।शत्रु कहलाने वाले लोग दगा ही करेंगे, यह कैसे मान लिया जाय? यह कैसे कहाजा सकता है कि जिन्हे हमने शत्रु माना वे बुरे ही होगे? ईश्वर से तो न्यायही माँगा जा सकता हैं। डॉ. बूथ ने इस दलील को माना। उन्होंने अपने समाजमें गाने के लिए नये गीत की रचना की। डॉ. बूथ का विशेष परिचय हम आगेकरेंगे।
|