लोगों की राय

जीवनी/आत्मकथा >> सत्य के प्रयोग

सत्य के प्रयोग

महात्मा गाँधी

प्रकाशक : राजपाल एंड सन्स प्रकाशित वर्ष : 2018
पृष्ठ :188
मुखपृष्ठ : पेपरबैक
पुस्तक क्रमांक : 6042
आईएसबीएन :9788170287285

Like this Hindi book 4 पाठकों को प्रिय

57 पाठक हैं

प्रस्तुत है महात्मा गाँधी की आत्मकथा ....


मैंइस निर्णय पर पहुँचा कि मुझे ये चीजे रखनी ही नहीं चाहिये। पारसी रुस्तमजी आदि को इन गहनो का ट्रस्टी नियुक्त करके उनके नाम लिखे जाने वाले पत्र कामसविदा मैंने तैयार किया, और सबेरे स्त्री-पुत्रादि से सलाह करके अपना बोझहलका करने का निश्चय किया।

मैं जानता था कि धर्मपत्नी को समझाना कठिन होगा। बच्चो को समझाने में जरा भी कठिनाई नहीं होगी, इसका मुझेविश्वास था। अतः उन्हे इस मामले में वकील बनाने का मैंने निश्चय किया।

लड़के तो तुरन्त समझ गये। उन्होंने कहा, 'हमें इन गहनो की आवश्यकता नहीं हैं।हमे ये सब लौटा ही देने चाहिये। और जीवन में कभी हमे इन वस्तुओ की आवश्यकता हुई तो क्या हम स्वयं न खरीद सकेगे?'

मैं खुश हुआ। मैंने पूछा, 'तो तुम अपनी माँ को समझाओगे न?'

'जरूर, जरूर। यह काम हमारा समझिये। उसे कौन ये गहने पहनने है? वह तो हमारे लिए हीरखना चाहती हैं। हमें उनकी जरूरत नहीं हैं, फिर वह हठ क्यों करेगी?'

पर काम जितना सोचा था उससे अधिक कठिन सिद्ध हुआ।

'भले आपको जरूरत न हो और आपके लड़को को भी न हो। बच्चो को तो जिस रास्ते लगादो, उसी रास्ते वे लग जाते हैं। भले मुझे न पहनने दे, पर मेरी बहुओ का क्या होगा? उनके तो ये चीजे काम आयेगी न? और कौन जानता है कल क्या होगा?इतने प्रेम से दी गयी चीजे वापस नहीं दी जा सकती।' पत्नी की वाग्धारा चलीऔर उसके साथ अश्रुधारा मिल गयी। बच्चे ढृढ़ रहे। मुझे तो डिगना था हीनहीं।

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book