लोगों की राय

नाटक-एकाँकी >> अभिज्ञान शाकुन्तल

अभिज्ञान शाकुन्तल

कालिदास

प्रकाशक : राजपाल प्रकाशन प्रकाशित वर्ष : 2015
पृष्ठ :112
मुखपृष्ठ : पेपरबैक
पुस्तक क्रमांक : 6162
आईएसबीएन :9788170287735

Like this Hindi book 2 पाठकों को प्रिय

333 पाठक हैं

विश्व की अनेक भाषाओं में अनुवादित अभिज्ञान शाकुन्तल का नया रूप...


विदूषक : अरे चल, चल यहां से, बड़ा आया उत्साह दिलाने वाला। देख नहीं रहा है कि हमारे महाराज फिर मनुष्य बन गए हैं। तुझे इसी प्रकार इस वन से उस वन में भटक-भटककर आखेट करते हुए कभी-न-कभी मनुष्य की नाक के लोभी किसी बड़े भालू के मुंह में पड़ना ही है।

राजा : भद्र सेनापति! देखो, हम लोग इस समय तपोवन के पास ठहरे हुए हैं। इसलिए इस समय तुम्हारी यह आखेट के लिए जाने वाली बात मुझे कुछ जंचती नहीं है।
आज तो-
भैसों को छोड़ दो, जिससे कि वे अपने सींगों से पानी को हिलोरते हुए तालाबों में तैरें। हरिणों के झुण्ड पेड़ों की छाया में घेरा बनाकर बैठे जुगाली करें। बड़े-बड़े सूउर निडर होकर छिछले तालाबों में नागरमोथे की जड़ें खोदें और मेरे धनुष की ढीली डोरी भी कुछ देर विश्राम कर ले।

सेनापति : महाराज जैसा उचित समझे।

राजा : जिन हांका लगाने वालों को आगे भेज दिया है उन्हें वापस आने के लिए कह दो और अपने सभी सैनिकों को भली प्रकार समझा दो कि वे कोई ऐसा काम न कर बैठें जिससे कि तपोवन के कार्य में किसी प्रकार की बाधा अपरिचत हो जाये।
देखो-
सूर्यकान्तमणि यों तो छूने में ठंडी लगती है पर जब सूर्य उस पर अपना प्रकाश डालता है तब वह भी अग आने लगती है। उसी प्रकार ऋषि लोग यद्यपि बड़े शान्त होते हैं पर उनमें इतना तेज भी होता है कि यदि कोई उन्हें कष्ट दे तो उसे जलाकर भरम कर देते हैं।

सेनापति : जैसी स्वामी की आज्ञा हो। मैं हांका लगाने वालों को वापस बुलवा लेता हूं।

विदूषक : तुम्हारी इस प्रकार के उत्साह की बातों का नाश हो।

[सेनापति चला जाता है।]

राजा : (अपने सेवकों की ओट देखकर) अब तुम लोग भी अपने-अपने आखेट के वस्त्र उतार डालो।
(रैवतक को देखकर]
हां रैवतक! जाओ, तुम भी अपना काम करो।

रैवतक : जैसी देव की आज्ञा।

[सब जाते हैं।]

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book