लोगों की राय

नाटक-एकाँकी >> अभिज्ञान शाकुन्तल

अभिज्ञान शाकुन्तल

कालिदास

प्रकाशक : राजपाल प्रकाशन प्रकाशित वर्ष : 2015
पृष्ठ :112
मुखपृष्ठ : पेपरबैक
पुस्तक क्रमांक : 6162
आईएसबीएन :9788170287735

Like this Hindi book 2 पाठकों को प्रिय

333 पाठक हैं

विश्व की अनेक भाषाओं में अनुवादित अभिज्ञान शाकुन्तल का नया रूप...


[दृश्य परिवर्तन]

प्रियंवदा : (शकुन्तला को देखकर) यह देखो, शकुन्तला तो दिन निकलने से पहले ही स्नान  आदि से निवृत्त हो चुकी है। इधर तपस्विनियां। हाथ में नीवार कण लेकर उसे आशीर्वाद दे रही है।

[दोनों आगे बढ़ती हैं।]
[तपस्विनियां शकुन्तला को आशीर्वाद देती दिखाई देती हैं।]

पहली तपस्विनी : (शकुन्तला से)वत्से! पति तुम्हारा सम्मान करें और तुम्हें पटरानी
पद पर सुशोभित करें।

दूसरी तपस्विनी : वत्से! तुम वीर पुत्र को जन्म देने वाली बनो।

तीसरी तपस्विनी : वत्से! तुम सदा पति की प्रिय बनी रहो।

[तीनों तपस्विनियां चली जाती हैं। गौतमी वहीं रहती हैं।]

दोनों सखियां : (शकुन्तला के पास जाकर) सखि! तुम्हारा आज का यह स्नान तुम्हारे लिए  निरन्तर फलने-फूलने वाला सिद्ध हो।

शकुन्तला : आओ सखियो! तुम्हारा स्वागत है। आओ, बैठो।

[दोनों मंगल पात्र हाथ में लिये बैठ जाती हैं।]

दोनों : सखि! अब ठीक से बैठ जाओ। हम अब तुम्हारा मंगल श्रृंगार करती हैं।

शकुन्तला : यह मेरे बड़े सौभाग्य की बात है। (फिर निःश्वास लेकर) इसके, बाद फिर मुझे सखियों के हाथ का यह श्रृंगार कहां पहनने को मिलेगा? (सिसकने लगती है।)

सखियां : सखी! ऐसे शुभ अवसर पर रोते नहीं हैं।

[दोनों सखियां भी अपने आंसू पोंछकर शकुन्तला को सजाने का अभिनय करती हैं।]

प्रियंवदा : सखी! जैसे तुम्हारा रूप है, उसके लिए बहुत ही सुन्दर आभूषण होने चाहिए थे। आश्रम में जुटायी गई इन श्रृंगार सामग्रियों से तुम्हारा क्या श्रृंगार हो सकता है?

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book