नाटक-एकाँकी >> माटीगाड़ी माटीगाड़ीहृषीकेश सुलभ
|
4 पाठकों को प्रिय 192 पाठक हैं |
**"सुलभ की 'बिदेसिया' पारंपरिक रूप को नये ढंग से प्रस्तुत करती है, जो स्थानीय जड़ों को आधुनिक संदर्भों में लाकर एक नई नाट्य अनुभूति प्रदान करती है, जबकि 'माटीगाड़ी' प्रेम और सामाजिक विषयों की जटिलता को हिंदी और भोजपुरी के समृद्ध प्रयोग के माध्यम से उजागर करती है।"**
‘बिदेसिया’ के विन्यास के बावजूद संरचनात्मक गठन एक नए ही शिल्प की तरफ़ इशारा करता है जो सुलभ की अपनी निर्मिति है। मौलिकता का एक सबूत तो इनकी अभिव्यक्ति है जो समकालीन जीवन की विसंगतियों के जबर्दस्त प्रतिरोध से जन्मी हैं। पारम्परिक प्रविधि को समकालीन सन्दर्भों में रखकर सुलभ ने उसे समकालीन बनाया है और उसकी सम्प्रेषण-क्षमता का बहुविध विस्तार किया है। एक अर्थ में यह नाटक अपनी स्थानीयता का अतिक्रमण भी है तो दूसरे अर्थ में स्थानीयता का केन्द्रीयकरण भी क्योंकि जब तक स्थानीयता केन्द्रीयता हासिल नहीं करती, तब तक वह सार्वजनिक जीवन की समग्र प्रस्तुति नहीं बनती। ‘माटीगाड़ी’ में सुलभ का नाट्यकौशल अपने पूरे रंग में है। प्रेम की केन्द्रीय संवेदना लेकर सुलभ ने इस नाटक में वसन्तसेना और चारुदत्त के प्रेम संबंध में अनेक स्तरों को पिरोया है, जिससे यह नाटक जातिवादी उन्माद, राजनीतिक पाखंड, सामाजिक विडम्बनाओं की सशक्त अभिव्यक्ति बन गया है।
|