अतिरिक्त >> गीली मिट्टी गीली मिट्टीअमृत राय
|
7 पाठकों को प्रिय 319 पाठक हैं |
गीली मिट्टी पुस्तक का आई पैड संस्करण...
आई पैड संस्करण
राकेश माथुर बहुत ज़हीन लड़का है। अर्थशास्त्र लेकर एम.ए. कर रहा है। पढ़ने का बड़ा शौक़ीन है। दुनिया की कौन सी चीज़ है जिसकी उसे जानकारी नहीं है। स्पेंसर और मिल को उसने पढ़ा है, रूसो और वॉल्तेयर को उसने पढ़ा है, इमर्सन और थोरो और एडवर्ट कारपेंटर को उसने पढ़ा है। यानी कि जहाँ तक पढ़ने की बात है कुछ भी ऐसा नहीं जो कि उसने नहीं पढ़ा है और उसकी किताबों में लिखा है कि न्याय के ही आधार पर टिकाऊ समाज क़ायम हो सकता है।
कहने की ग़रज़ कि राकेश बहुत क़ाबिल आदमी है और क़ाबिल ही नहीं भला आदमी भी है। पास में पैसे रहने पर वह दोस्तों को सिनेमा दिखाने के लिए और क़ॉफ़ी हाउस में कॉफ़ी पिलाने के लिए हरदम तैयार रहता है।
इस पुस्तक के कुछ पृष्ठ यहाँ देखें।
|
अन्य पुस्तकें
लोगों की राय
No reviews for this book