|
विविध >> मनोविश्लेषण मनोविश्लेषणसिगमंड फ्रायड
|
286 पाठक हैं |
||||||
‘ए जनरल इन्ट्रोडक्शन टु साइको-अनालिसिस’ का पूर्ण और प्रामाणिक हिन्दी अनुवाद
इसका पूरे आग्रह के साथ समर्थन करना और प्रत्येक व्यक्ति से नज़दीकी सम्बन्ध
रखने वाली आनुभविक1 गवाही से इसका समर्थन करना, हमारे ही ज़िम्मे पड़ा है।
हमारे विज्ञान के विरुद्ध सर्वत्र हो रहे विद्रोह का, वाद-विवाद में
विद्वज्जनोचित शिष्टाचार के पूर्ण तिरस्कार का, और निष्पक्ष तर्क की सब
अपेक्षाओं से मुक्त विरोध का यही मूल कारण है; और इसके अतिरिक्त, एक और तरीके
से हमें दुनिया की शान्ति भंग करनी पड़ी है, जैसा कि आप आगे चलकर देखेंगे।
----------------------
1. Empirical
|
|||||








