विविध >> मनोविश्लेषण मनोविश्लेषणसिगमंड फ्रायड
|
286 पाठक हैं |
‘ए जनरल इन्ट्रोडक्शन टु साइको-अनालिसिस’ का पूर्ण और प्रामाणिक हिन्दी अनुवाद
मैं यह भी जानता हूं कि इन प्रयत्नों से मनोविज्ञान को जो नया लाभ हुआ है,
उसका पूरी तरह अर्थ समझना अभी हमारे लिए सम्भव नहीं है। हम उन नये प्रमाणों
का संकेत-मात्र करेंगे जो अचेतन मानसिक क्रियाओं के अस्तित्व के बारे में-असल
में गुप्त स्वप्न-विचारों का यही स्वरूप है-उससे प्राप्त हुए हैं, और यह
निर्देश करेंगे कि स्वप्न-निर्वचन से मन के अचेतन जीवन के ज्ञान के लिए कितना
बड़ा दरवाज़ा-इतना बड़ा कि हमने कभी इसकी कल्पना भी नहीं की थी-खुल जाने की
आशा है।
मैं समझता हूं कि अब आपके सामने तरह-तरह के छोटे स्वप्नों के उदाहरण रखने का
समय आ गया है, जिनसे ऊपर बताई गई बातों का स्पष्टीकरण हो सके।
|