इतिहास और राजनीति >> ताजमहल मन्दिर भवन है ताजमहल मन्दिर भवन हैपुरुषोत्तम नागेश ओक
|
0 |
पी एन ओक की शोघपूर्ण रचना जिसने इतिहास-जगत में तहलका मचा दिया...
जब इतना बड़ा विशाल भवन परिसर ऊपर से नीचे तक वर्षों तक तोड़-फोड़ करके मुसलमानी इमारत के रूप में परिवर्तित किया जा रहा हो तो मुण्डी और ट्रैवर्नियर जैसे विदेशी पर्यटक तो निश्चितरूपेण यही कहेंगे कि कोई मुस्लिम मकबरा बनाया जा रहा था। किन्तु यह तो आधुनिक अनुसन्धाताओं को चाहिए कि वे उनके उल्लेख को पूर्ण सत्य स्वीकार न करें और जो कुछ उन पर्यटकों ने लिखा है, समुचित सन्दर्भ में जाँचे और परखें तथा उसके परिणाम पर विचार करें। अनुसन्धाता यह भी न भूलें कि शाहजहाँ का अपनी ओर से इस प्रकार का कहीं कोई उल्लेख नहीं है कि जहाँ उसने यह कहा हो कि उसने ताज को बनवाया। विपरीत इसके उसका बादशाहनामा स्वीकार करता है कि वह राजा मानसिंह का महल था। यह भी ध्यान देने की बात है कि शाहजहाँ कालीन रिकॉर्ड में भी ऐसा कोई कागज का टुकड़ा तक भी उपलब्ध नहीं है जिसमें ताजमहल के विषय में कोई संकेत भी हो और न कोई नक्शा ही, पूर्ण परिसर का या किसी एक भाग का, उपलब्ध है। जो भी छुटपुट निर्माण कार्य का उल्लेख उपलब्ध है वह कब बनाना, मचान बाँधना, दीवार पर कुरान की आयतें खोदना तक ही सीमित है। यदि ताजमहल देखने वाले इतिहास के विद्यार्थी और पर्यटक इस बात को भली प्रकार समझ लें तो ताजमहल-निर्माण के सम्बन्ध में शाहजहाँ का एक शब्द भी न कहना और दूसरे विदेशी पर्यटकों का बार- बार भवन-निर्माण के विषय में उल्लेख करना क्षणभर में ही स्पष्ट हो जाता है।
00
|
- प्राक्कथन
- पूर्ववृत्त के पुनर्परीक्षण की आवश्यकता
- शाहजहाँ के बादशाहनामे को स्वीकारोक्ति
- टैवर्नियर का साक्ष्य
- औरंगजेब का पत्र तथा सद्य:सम्पन्न उत्खनन
- पीटर मुण्डी का साक्ष्य
- शाहजहाँ-सम्बन्धी गल्पों का ताजा उदाहरण
- एक अन्य भ्रान्त विवरण
- विश्व ज्ञान-कोश के उदाहरण
- बादशाहनामे का विवेचन
- ताजमहल की निर्माण-अवधि
- ताजमहल की लागत
- ताजमहल के आकार-प्रकार का निर्माता कौन?
- ताजमहल का निर्माण हिन्दू वास्तुशिल्प के अनुसार
- शाहजहाँ भावुकता-शून्य था
- शाहजहाँ का शासनकाल न स्वर्णिम न शान्तिमय
- बाबर ताजमहल में रहा था
- मध्ययुगीन मुस्लिम इतिहास का असत्य
- ताज की रानी
- प्राचीन हिन्दू ताजप्रासाद यथावत् विद्यमान
- ताजमहल के आयाम प्रासादिक हैं
- उत्कीर्ण शिला-लेख
- ताजमहल सम्भावित मन्दिर प्रासाद
- प्रख्यात मयूर-सिंहासन हिन्दू कलाकृति
- दन्तकथा की असंगतियाँ
- साक्ष्यों का संतुलन-पत्र
- आनुसंधानिक प्रक्रिया
- कुछ स्पष्टीकरण
- कुछ फोटोग्राफ