इतिहास और राजनीति >> ताजमहल मन्दिर भवन है ताजमहल मन्दिर भवन हैपुरुषोत्तम नागेश ओक
|
|
पी एन ओक की शोघपूर्ण रचना जिसने इतिहास-जगत में तहलका मचा दिया...
६. कीन लिखता है*-"उन प्रमुख विशेषज्ञों के नाम, जिनका मुखिया मुहम्मद ईसा अफन्दी था, तारीखे-ताजमहल नामक फारसी में लिखित पाण्डुलिपि में दिए गए हैं, जो ताज के परम्परागत खादिमों अथवा रक्षकों के अधिकार में है। इस प्रपत्र का अधिकृत होना सन्देहास्पद है।" पाठक ध्यान दें कि ताज के मौलिक डिजाइनर के रूप में ईसा अफन्दी का नाम उन सभी ने लिया है जिनका इतिहास सन्देहास्पद है। अत: यह स्वाभाविक था कि किसी ने भी इस पर विश्वास नहीं किया।
* कीन की हैंडबुक, पृष्ठ १५२
क्योंकि यह ईसा नाम का व्यक्ति कल्पित है, उसकी "जन्मभूमि कभी आगरा, कभी शिराज और कभी रम (यूरोपियन तुर्क)" बताई गई है। ऐसा श्री कँवरलाल का कथन है।*
* दि ताज, लेखक कँवरलाल, पृष्ठ ४२-४३
७. पूर्ववर्ती अध्याय से मियाँ मोहम्मद खान का जो लेख* उद्धृत किया गया था उसमें ताज के डिजाइनर का सम्मान पाने के प्रत्याशी एक नए नाम का समावेश हुआ है। वह नाम है-अहमद महन्दिस (और उसके तीन पुत्र)।
* दि इलस्ट्रेटेड बीकली ऑफ इंडिया।
ताजमहल के शिल्पी को जनश्रुतियों के बीहड़ वन में विगत ३०० वर्ष से जोरदार खोज की जाती रही है, किन्तु व्यर्थ। उस अनन्त खोज से थककर इतिहास के विद्वानों ने इस दिशा में प्रयत्न करना ही छोड़ दिया है और उन्हीं अनेक नामों की पुनरावृत्ति कर उनमें से किसी एक को चुनने को स्वतन्त्र हो गए। इस प्रकार न तो लागत के सम्बन्ध में, न ही निर्माण अवधि के सम्बन्ध में और न ही डिजाइनर के नाम पर कोई मतैक्य हो पाया, और दूसरी ओर विकल्पों का विस्तार है। यह इसी कारण हुआ है कि अनुसन्धान और शोध-कार्य का आधार दोषपूर्ण था।
ई. बी. हावेल लिखते हैं-"ताज के सम्बन्ध में कुछ भारतीय रिकॉर्ड में मुख्य शिल्पी के रूप में मन्नू बेग का नाम उल्लिखित है। किन्तु इंपीरियल लाइब्रेरी मैन्युस्क्रिप्ट में कारीगरों की जो लिस्ट है उसमें कन्नौज के पाँच कलाकारों के नाम दिए गए हैं जो सभी हिन्दू हैं"वर्तमान काल में भी आगरा शैली के जो उत्तम कलाकार हैं वे भी हिन्दू ही हैं।*
* दि नाइनटीन्थ सेंचुरी एण्ड आफ्टर, खण्ड ३. पृष्ठ १०४७, मासिक रिव्यू, सम्पादक-जेम्स नोल्स में 'दि ताज एण्ड इट्स डिजाइनर' शीर्षक से लेख।
|
- प्राक्कथन
- पूर्ववृत्त के पुनर्परीक्षण की आवश्यकता
- शाहजहाँ के बादशाहनामे को स्वीकारोक्ति
- टैवर्नियर का साक्ष्य
- औरंगजेब का पत्र तथा सद्य:सम्पन्न उत्खनन
- पीटर मुण्डी का साक्ष्य
- शाहजहाँ-सम्बन्धी गल्पों का ताजा उदाहरण
- एक अन्य भ्रान्त विवरण
- विश्व ज्ञान-कोश के उदाहरण
- बादशाहनामे का विवेचन
- ताजमहल की निर्माण-अवधि
- ताजमहल की लागत
- ताजमहल के आकार-प्रकार का निर्माता कौन?
- ताजमहल का निर्माण हिन्दू वास्तुशिल्प के अनुसार
- शाहजहाँ भावुकता-शून्य था
- शाहजहाँ का शासनकाल न स्वर्णिम न शान्तिमय
- बाबर ताजमहल में रहा था
- मध्ययुगीन मुस्लिम इतिहास का असत्य
- ताज की रानी
- प्राचीन हिन्दू ताजप्रासाद यथावत् विद्यमान
- ताजमहल के आयाम प्रासादिक हैं
- उत्कीर्ण शिला-लेख
- ताजमहल सम्भावित मन्दिर प्रासाद
- प्रख्यात मयूर-सिंहासन हिन्दू कलाकृति
- दन्तकथा की असंगतियाँ
- साक्ष्यों का संतुलन-पत्र
- आनुसंधानिक प्रक्रिया
- कुछ स्पष्टीकरण
- कुछ फोटोग्राफ