लोगों की राय
कहानी संग्रह >>
किर्चियाँ
किर्चियाँ
प्रकाशक :
भारतीय ज्ञानपीठ |
प्रकाशित वर्ष : 2007 |
पृष्ठ :267
मुखपृष्ठ :
सजिल्द
|
पुस्तक क्रमांक : 18
|
आईएसबीएन :8126313927 |
|
5 पाठकों को प्रिय
3465 पाठक हैं
|
ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित कहानी संग्रह
रणवीर
को उसकी पिछली नौकरी में भी कभी इतनी रकम नहीं मिलती थी। उसने बड़ी मुश्किल
से होठों पर आती हँसी को कुचलते हुए पूछा, ''बात क्या है?...सच कहा
तुमने...तुम मजाक तो नहीं कर रही हो?''
''मुझे क्या पड़ी है कि
मैं तुमसे मजाक करती रहूँ?''
रणवीर
के चेहरे पर एक तरह की निराशा और कातर आँखों में विचित्र लालसा-सी जाग उठी
थी। नौकरी मल गयी, इससे बड़ी खुशी की बात और क्या है भला? वैसे रुपये का
आँकड़ा अवश्य ही उतावली पैदा कर देने वाला था। और जैसा बताया गया था ठीक
वैसा ही हुआ। सचमुच, असीमा की अब भी कोई-न-कोई कीमत तो है। सिर्फ आँखों
में ही नहीं, उसके सारे शरीर में एक नामालूम-आँच है।...रणवीर को जैसे इस
बात की उम्मीद हो चली थी कि उसका काम नहीं होने वाला। और अगर बात बनी न
होती तो उसे कहीं ज्यादा खुशी होती।
ज्यादा-से-ज्यादा
यही होता कि कुछ और महीनों तक घर में दूध नहीं आता। बच्चों की देह पर उभर
आनेवाली ऊबड़-खाबड हड्डियाँ कुछ और नुकीली हो जाती।...यही होता न...
हां...हां,
बहुत कुछ हो जाता...अप्रिय और अनिष्टकर...लेकिन रणवीर अपनी ही आँखों में
इतना गिर तो न जाता। असीमा को जबरदस्ती बाहर भेज देने के पीछे जो ताकत काम
कर रही थी...वह किसी नौकरी पाने की आशा से नहीं बल्कि नौकरी
पाने और न कर पाने की
इच्छा से...।
लेकिन बात जो भी
हो...बताना तो चाहिए।
...Prev | Next...
मैं उपरोक्त पुस्तक खरीदना चाहता हूँ। भुगतान के लिए मुझे बैंक विवरण भेजें। मेरा डाक का पूर्ण पता निम्न है -
A PHP Error was encountered
Severity: Notice
Message: Undefined index: mxx
Filename: partials/footer.php
Line Number: 7
hellothai