लोगों की राय
पौराणिक >>
अभिज्ञान
अभिज्ञान
प्रकाशक :
राजपाल एंड सन्स |
प्रकाशित वर्ष : 2010 |
पृष्ठ :232
मुखपृष्ठ :
सजिल्द
|
पुस्तक क्रमांक : 4429
|
आईएसबीएन :9788170282358 |
|
4 पाठकों को प्रिय
10 पाठक हैं
|
कृष्ण-सुदामा की मनोहारी कथा...
"वे बाहर किसी वृक्ष की छाया में बच्चों को पढ़ा रहे होंगे।"
"और बच्चे?"
"वे भी उन्हीं के साथ होंगे।"
बाबा ने सुशीला के सिर पर आशीष का हाथ रखा, "अपने और परिवार के गौरव की रक्षा में समर्थ बनो बेटी!"
बाबा कुटिया के बाहर निकलकर खड़े हो गये। "किस वृक्ष की छाया में पढ़ा रहा है सुदामा?"
पर इसके पहले कि वे सुदामा को ढूंढकर उन तक पहुंचते, सुदामा स्वयं ही उनके पास आ गये, "अरे! झोला टांगकर आप कहां चल दिये बाबा?"
"बस अब चल रहा हूं। तुम्हीं को देख रहा था।"
"अभी से कैसे चले जायेंगे?" सुदामा बोले, "अभी तो जमकर आपसे कोई दार्शनिक विवाद भी नहीं हुआ।"
"तेरा-मेरा दार्शनिक विवाद भी कोई विवाद है।" बाबा हंसे, "विवाद ही करना है तो किसी दार्शनिक से कर। मैं कोई दार्शनिक हूं क्या?"
"बाबा...।"
"अच्छा रहने दे!" बाबा ने सुदामा की बांह पकड़ी और एक ओर चल पड़े, "चल! थोडी दर तक चलकर मुझे विदा कर आ। तुमसे कुछ बातें भी करनी हैं।"
"तो मैं उन विद्यार्थियों को जाने को कह दूं।"
"जा कह दे...और बच्चे कहां हैं तेरे?"
"शायद वन की ओर गये हों। बुलाऊं क्या?"
"नहीं! रहने दे। इस बार भी उन्हें कहानी नहीं सुना सका। तेरा छोटा बेटा शिकायत करेगा।"
सुदामा अपने बटुकों को विदाकर लौट आये और बाबा के साथ चलने लगे। बोले कुछ नहीं। जाने, जाते समय बाबा क्या बात करना चाहते हैं।
"देख सुदामा," बाबा बोले, "हम-तुम दोनों, कृष्ण से बढ़कर नहीं तो, कृष्ण के ही समान स्वधर्म के सिद्धान्त के उन्नायक हैं। सिद्धान्त एकदम ठीक है। व्यक्ति को अपना धर्म पहचानना ही चाहिए। पर एक बात है।"
सदामा ने बाबा की ओर देखा।
...Prev | Next...
अनुक्रम
- अभिज्ञान
मैं उपरोक्त पुस्तक खरीदना चाहता हूँ। भुगतान के लिए मुझे बैंक विवरण भेजें। मेरा डाक का पूर्ण पता निम्न है -
A PHP Error was encountered
Severity: Notice
Message: Undefined index: mxx
Filename: partials/footer.php
Line Number: 7
hellothai