लोगों की राय

जीवनी/आत्मकथा >> मुझे घर ले चलो

मुझे घर ले चलो

तसलीमा नसरीन

प्रकाशक : वाणी प्रकाशन प्रकाशित वर्ष : 2014
पृष्ठ :360
मुखपृष्ठ : पेपरबैक
पुस्तक क्रमांक : 5115
आईएसबीएन :9789352291526

Like this Hindi book 6 पाठकों को प्रिय

419 पाठक हैं

औरत की आज़ादी में धर्म और पुरुष-सत्ता सबसे बड़ी बाधा बनती है-बेहद साफ़गोई से इसके समर्थन में, बेबाक बयान


मारिया सत्येनियूस इंटरव्यू लेकर चली गयी। मैं गैबी के फोन-फैक्स के उस विरामहीन उत्सव को विस्मित निगाहों से देखती रही।

गैबी ने हँसकर कहा, "पूरी दुनिया तुम्हारे लिए पगला गयी है। मुझे भी इन्हीं सव में व्यस्त रहना पड़ता है। अपने लिए तो मुझे फुर्सत ही नहीं है। उस पर भी मैं चुन-चुनकर लोगों से कह रहा हूँ कि वे पेन क्लब के समारोह में ज़रूर आएँ, लेकिन किसी को भी अलग से इंटरव्यू नहीं मिलेगा। इसके अलावा विभिन्न देशों से भी आपके लिए आमंत्रण आ रहे हैं।"

"कैसा आमंत्रण?" "सैकड़ों देश तुम्हें व्याख्यान देने के लिए बुला रहे हैं। इसके अलावा एक
वात और है...।" उसने ज़ोर का ठहाका लगाया।

"ऐसे हँस क्यों रहे हैं?"

"अनगिनत प्रकाशक तुम्हारी कितावं छापना चाहते हैं।''

"अच्छा, सच?"

जवाव में गैवी ने फिर ज़ोर का ठहाका लगाया।

''कौन-से देश? स्वीडन के देश?"

"सिर्फ स्वीडन? यूरोप के सभी देश! जर्मनी, इटली, स्पेन, नॉर्वे, डेनमार्क ।"

"यह तुम क्या कह रहे हो?' विश्वास और अविश्वास के बीच झूलती हुई मेरी आवाज़!

"जो कह रहा हूँ। ठीक कह रहा हूँ।"

"धत्! मुझे नहीं लगता कि किसी को मेरी कितावें छापने में दिलचस्पी होगी।"

गैवी हँस पड़ा।

"इनमें से यूरोप के नौ देश तुम्हारी किताब की माँग कर रहे हैं।"

"कहाँ? उनके ख़त कहाँ हैं?"

"पागल हुई हो? तुम्हें किसी को भी जवाब नहीं देना है।"

"क्यों? जवाव क्यों नहीं दूं?"

"इंतजार करो! आज ही नॉर्वे से ख़त आया है। नॉर्वे के दो-दो प्रकाशक तुम्हारी कितावें चाहते हैं। अब जो ज्यादा रुपए देगा. बस. उसी को अपनी किताब देना। पहले से ही किसी को भी जवाब देना ठीक नहीं होगा।"

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

    अनुक्रम

  1. जंजीर
  2. दूरदीपवासिनी
  3. खुली चिट्टी
  4. दुनिया के सफ़र पर
  5. भूमध्य सागर के तट पर
  6. दाह...
  7. देह-रक्षा
  8. एकाकी जीवन
  9. निर्वासित नारी की कविता
  10. मैं सकुशल नहीं हूँ

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book

A PHP Error was encountered

Severity: Notice

Message: Undefined index: mxx

Filename: partials/footer.php

Line Number: 7

hellothai